प्रधानाध्यापिका के सह पर दुसरे रसोईयां से मारपीट कर जख्मी करने का लगाया आरोप
– चोपन थाना क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय अवई का मामला।
-पीडित महिला रसोइयां ने जिलाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र सौप लगायी न्याय की गुहार।
गुरमा/सोनभद्र (ओमप्रकाश गुप्ता) चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी ग्राम पंचायत के अवंई कम्पोजिट विद्यालय में मंगलवार की दोपहर सरिता देवी पत्नी विजय कुमार भारती दोपहर का भोजन मिड डे मील मे अनियमितता एंव छात्र छात्राए के हिसाब से राशन सामाग्री नही मिलने की प्रधानाध्यापिका से शिकायत करना महंगा पड गया पीड़िता के मुताबिक प्रधानाध्यापिका की सह पर दुसरे रसोईया लालती देवी ने मुझे लोहे की पौने से पिटाई कर दी जिससे मै जख्मी होकर बेहोश हो गयी परिजनो ने मुझे उपचार कराया बाद लिखित शिकायत थाना चोपन समेत जिलाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक को दी।पीड़िता सरिता देवी के मुताबिक प्रधानाध्यापिका रजनी देवी मिड डे मिल मे अनियमितता के साथ पर्याप्त मात्र मे खाद्यान्न नही मिलने की शिकायत पर आए दिन नौकरी से निकाल देने की धमकीं भी दिया करती थी इसी के साथ अपशब्दों का भी प्रयोग किया करती थी। जिसका खामियाजा साथी प्रधानाध्यापिका के सह पर साथी रसोईया लालजी देवी ने मुझे लोहे के पौने से पिटाई कर दी।प्रधानाध्यापिका श्रीमती रजनी देवी का पक्ष जानना चाहा तो मोबाइल फोन कट बिजी कर दे रही है लिहाजा उनका पक्ष नही लिया जा सका।