आदिवासी नाबालिक युवती के साथ बलात्कार, अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने बलात्कार सहित पास्को एक्ट के तहत मामला किया दर्ज
एफआईआर दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर ही इंस्पेक्टर नागेश ने अभियुक्त को धर दबोचा
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में साप्ताहिक बाजार में गई युवती को अगवा कर उसके साथ बलात्कार किया गया। दुराचार के वक्त बेहोश हो जाने के बाद युवती को जंगल में ही अकेले छोड़ युवक पलायित हो गया। युवती की माँ ने कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में उल्लेख किया है कि शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार करने के लिए वह अपने पति का साथ जा रही थी। इस बीच उसकी 16 वर्षीय पुत्री ने भी थोड़ी देर बाद बाजार आने की बात कही। शुक्र हाट बाजार में उन दोनों की मुलाकात बेटी से हुई भी थी। रात में बाजार से उनकी पुत्री के न लौटने पर माँ-बाप ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनकी बेटी नही मिली। दूसरे दिन नानी के घर मिली बालिका ने बताया कि उसे साप्ताहिक बाजार से म्योरपुर के चागा गांव निवासी हरेंद्र कुमार पुत्र श्याम नारायण हरिजन अपने साथ जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर जंगल में ले गया और जबरन बलात्कार किया। इस दौरान पीड़ा से जब वह बेहोश हो गई तो उसे जंगल मे छोड़कर भाग गया। होश आने पर युवती जंगल से थोड़ी दूर स्थित अपने नानी के जाकर पूरी दास्तान बताई। कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को नामजद युवक के खिलाफ 363, 376 और लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत 3 व 4 पास्को एक्ट के मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी थी। एफआईआर दर्ज होने के 12 घंटे की अंदर ही इंस्पेक्टर नागेश सिंह ने अपने हमराही कांस्टेबल अनुराग कुमार के साथ कई संभावित स्थानों पर दबिश दी। इस बीच बुधवार की दोपहर भट्ठी मोड़ गुलालझारिया के पास से नामजद अभियुक्त हरेंद्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।