युवक का पेट्रोप टंकी के पास से किडनैप का जल्द हो सकता है खुलासा,किडनैपर के करीब पहुची पुलिस
शक्तिनगर/सोनभद्र-युवक का पेट्रोप टंकी के पास से किडनैप का जल्द हो सकता है खुलासा,किडनैपर के करीब पहुची पुलिस
-बाइक से पेट्रोल भराने जा रहे युवक का हुआ था किडनैप
-बाइक से पेट्रोल भराने जा रहे युवक का शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना चौकी अंतर्गत बासी पेट्रोल पंप के पास से हुआ था किडनैप
-अज्ञात वैगन आर सवारो ने मारपीट कर किया था किडनैप
-आशीष तिवारी पुत्र अरविंद तिवारी म्योरपुर निवासी था
-युवक बीना चौकी क्षेत्र के चंदुआर मे रिश्तेदार के यहा रहता था
-सूत्रो की माने तो पैसे के लेनदेन के कारण किडनैप होने की जनचर्चा है
क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना चौकी अंतर्गत बासी टंकी के पास से युवक का हुये किडनैप मे 5 टीम लगी हुई है। प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि एसओजी,क्राइम ब्रांच,सर्विलांस सहित 5 टीम को खुलासे के लिये लगाया गया है जल्द ही किडनैपर के चंगुल से युवक को छुड़ाकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।