सोनभद्र

बिन ब्याही मां बनी आदिवासी युवती भेजी गई नारी निकेतन

Click Now

(फोटो कैप्सन-आदिवासी युवती को नारी निकेतन ले जाती पुलिस)

किशोरी के जाने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने ली राहत की सांस

दुद्धी, सोनभद्र। विंढमगंज पुलिस ने शनिवार को बीते पांच दिन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस के जरिये दुरूह क्षेत्र से आई आदिवासी किशोरी व उसके नवजात बच्ची को सुरक्षा की दृष्टिकोण से नारी निकेतन लेकर चली गई| इसके पूर्व किशोरी का महिला चिकित्सक डा स्मिता सिंह द्वारा बकायदे स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अस्पताल से सुरक्षित किशोरी के जाने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने राहत की सांस ली|
शनिवार को अस्पताल पहुंचे विंढमगंज थानाध्यक्ष श्याम बिहारी ने किशोरी के बयान व् उसके पिता के तहरीर के आधार पर एक आरोपित को नामजद करते हुए उसके खिलाफ पास्को के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दिया है| पुलिस की सुरक्षा घेरे में किशोरी की मेडिकल जांच-पड़ताल कराने के बाद उसकी सुरक्षा की दृष्टिकोण से उसे जिला मुख्यालय पर स्थित नारी निकेतन भेज दिया गया| किशोरी के पिता का कहना था कि उसकी प्राथमिकता यह थी कि पुत्री को इस हाल पर लाने वाला आरोपित उसे स्वीकार कर अपने घर ले जाए| चार दिनों के इंतजार के बावजूद उसका या उसके परिवार के किसी सदस्य द्वारा किसी प्रकार की प्रतिक्रिया न करने के कारण अंतत: उसे बेटी की न्याय की लिए पुलिस से मदद मांगनी पड़ी| थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है| आरोपित के स्वजनों ने उसके हैदराबाद में होने की जानकारी दी गई है| पुलिस उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी |
सीएचसी अधीक्षक डा शाह आलम ने बताया कि किशोरी की पांच दिनों तक स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा बेहतर देखभाल किया गया| उसकी सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को संबंधित अधिकारीयों को पत्र भेजकर समूचे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कारवाई के लिए लिखा गया था| जिसके परिपेक्ष्य में इलाकाई पुलिस ने बकायदे कारवाई करते हुए उसे नारी निकेतन ले गये|

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
राखड़ लदा हाइवा पेड़ से टकराया खलासी घायल नागेश सिंह, एसओजी, सर्विलांस ने 23 लाख गाजा के साथ 3 तस्कर को किया गिरफ्तार क्यू आर कोड के माध्यम से ठगी कर पैसा निकालने वाले 2 आरोपी को धीरेंद्र चौधरी,सदानन्द राय ने किया गिरफ... Sonbhadra News: अराजक तत्वो ने डा अम्बेडकर का मूर्ति तोडा मौके पे पुलिस फोर्स मौजूद Sonbhadra News: डीजे बजाने को लेकर विवाद मे बारात में हुई मारपीट एक की मौत 3 युवक गंभीर अग्नि सुरक्षा का विशेष प्रशिक्षण एनटीपीसी रिहंद में स्कूली बच्चों को सिखाए आग से बचाव के तरीके मानसून से पहले गड्ढा मुक्त होगी बख्रिहवा-बीजपुर सड़क कोयला लदे मालगाड़ी से युवक का पैर कटा, ट्रामा सेंटर रिफर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी निखिल यादव ने किया दुद्धी को जिला बनाओ को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन
Download App