(फोटो कैप्सन-आदिवासी युवती को नारी निकेतन ले जाती पुलिस)
किशोरी के जाने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने ली राहत की सांस
दुद्धी, सोनभद्र। विंढमगंज पुलिस ने शनिवार को बीते पांच दिन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस के जरिये दुरूह क्षेत्र से आई आदिवासी किशोरी व उसके नवजात बच्ची को सुरक्षा की दृष्टिकोण से नारी निकेतन लेकर चली गई| इसके पूर्व किशोरी का महिला चिकित्सक डा स्मिता सिंह द्वारा बकायदे स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अस्पताल से सुरक्षित किशोरी के जाने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने राहत की सांस ली|
शनिवार को अस्पताल पहुंचे विंढमगंज थानाध्यक्ष श्याम बिहारी ने किशोरी के बयान व् उसके पिता के तहरीर के आधार पर एक आरोपित को नामजद करते हुए उसके खिलाफ पास्को के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दिया है| पुलिस की सुरक्षा घेरे में किशोरी की मेडिकल जांच-पड़ताल कराने के बाद उसकी सुरक्षा की दृष्टिकोण से उसे जिला मुख्यालय पर स्थित नारी निकेतन भेज दिया गया| किशोरी के पिता का कहना था कि उसकी प्राथमिकता यह थी कि पुत्री को इस हाल पर लाने वाला आरोपित उसे स्वीकार कर अपने घर ले जाए| चार दिनों के इंतजार के बावजूद उसका या उसके परिवार के किसी सदस्य द्वारा किसी प्रकार की प्रतिक्रिया न करने के कारण अंतत: उसे बेटी की न्याय की लिए पुलिस से मदद मांगनी पड़ी| थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है| आरोपित के स्वजनों ने उसके हैदराबाद में होने की जानकारी दी गई है| पुलिस उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी |
सीएचसी अधीक्षक डा शाह आलम ने बताया कि किशोरी की पांच दिनों तक स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा बेहतर देखभाल किया गया| उसकी सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को संबंधित अधिकारीयों को पत्र भेजकर समूचे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कारवाई के लिए लिखा गया था| जिसके परिपेक्ष्य में इलाकाई पुलिस ने बकायदे कारवाई करते हुए उसे नारी निकेतन ले गये|