पूजा अर्चना और नारियल फोड़ कर शुरू कराया काम
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
स्थानीय ब्लॉक के गोविंदपुर आश्रम मोड़ संपर्क मार्ग साढ़े पांच मीटर चौड़ी बनेगी और दोनो तरफ सवा सवा मीटर इंटरलॉकिंग कर चमकाया जाएगा। साढ़ा के धन से लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार उदय नारायण पाण्डेय ने नारियल फोड़ ने के साथ पूजा पाठ कर निर्माण कार्य शुरू कराया। इस दौरान उन्होंने कहा की यह मार्ग एक करोड़ की लागत से अच्छी और गुनवाता पूर्ण बनेगी।कहा कि आश्रम में बैंक,स्कूल और अस्पताल है साथ ही यहां देश भर के लोग आते जाते है और सड़क खराब थी जिसे सरकार और विधायक तथा राज्य मंत्री ने संज्ञान में लिया और सड़क का निर्माण शुरू कराया।आज आवागमन के लिए अच्छी सड़क की जरूरत है जिससे लोगो को परेशानी ना हो।पूजा पाठ का कार्य क्रम केवला दुबे ने संपन्न कराया।मौके पर आश्रम के प्रबंधक विमल कुमार सिंह, आर के दुबे,सर्वजीत सिंह,विजय कनौजिया,जमुना यादव,आदि लोग मैजुद रहे ।