सोनभद्र
मून स्टार इंग्लिश स्कूल के प्रियांसु यादव स्कूल में अव्वल
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर।स्थानीय कस्बा स्थित मून स्टार स्कूल के सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा में 10 वी के छात्र प्रियांशु यादव 94.4 फीसदी अंक लाकर स्कूल और क्षेत्र का मान बढ़ाया है वही12 वो में शिवम कुमार ने भी 94.4
प्रतिशत अंक पाकर स्कूल का नाम बढ़ाया है। दोनो छात्रों का कहना है की वे स्कूल के अलावा घर पर भी दो घंटे की पढ़ाई की आगे चल कर दोनो प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते है।12 वो का छात्र सौरभ ने 92.4 और दसवीं में दीपिका ने91 प्रतिशत अंक हासिल किया है।