JEEMAINS में M,V,M, रावर्ट्सगंज के 4 छात्रों ने लहराया परचम
सोनभद्र( अरविंद गुप्ता)
सोनभद्र रावर्ट्सगंज के मां वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल के 4 छात्रों ने सफलता अर्जित कर विद्यालय के साथ-साथ रावर्ट्सगंज सोनभद्र सहित पूरे जनपद का नाम रोशन कियाl विद्यार्थियों की सफलता से विद्यालय परिवार काफी गौरवान्वित हुआ lसफलता प्राप्त करने वाले सफल छात्रों में रवीश गुप्ता,
आयुष द्विवेदी ,सारा खान, शिवांगी यादव शामिल रहेl इन छात्रों से खास वार्ता में इन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय विद्यालय परिवार के शिक्षकों व अपने अभिभावकों को दीया ,उन्होंने बताया कि सफलता के लिए कठिन परिश्रम के साथ-साथ आत्मविश्वास बहुत जरूरी है lखुशी के इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक श्री रमाशंकर दुबे ने छात्रों को मिठाई खिलाकर इनके
उज्जवल भविष्य की कामना कीl इस मौके पर विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य श्री सत्यदेव कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ अध्यापक अमित पटेल, संजय कुमार पांडे, सतीश चंद्र मिश्रा ,नितेश त्रिपाठी, विशेष कुमार पाठक इत्यादि
उपस्थित रहेl