हाट सीट चोपन नगर पंचायत का सस्पेंस खत्म निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल,बीजेपी ने इम्तियाज के भाई उस्मान अली पे खेला दाव
सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता)
-हाट सीट चोपन नगर पंचायत का सस्पेंस खत्म निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल,बीजेपी ने इम्तियाज के भाई उस्मान अली पे खेला दाव
-निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल,बीजेपी,अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी बने उस्मान अली
-सारे समीकरण को ध्वस्त करते हुये इम्तियाज अहमद के भाई उस्मान अली ने मारी बाजी
-उस्मान अली को चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया
-उस्मान अली के भाई इम्तियाज अहमद वर्ष 2017 में चेयरमैन का चुनाव जीते थे
-एक साल बाद ही उनकी हत्या हो गई थी उप चुनाव में उनकी पत्नी फरीदा बेगम जीती थी
-उस्मान अली की पत्नी बबली पूर्व मे ब्लाक प्रमुख रह चुकी है
-टिकट के लिए पार्टी मे आस लगाये दावेदार मायूस होकर बगावती सुर अपनाने लगे है
-पार्टी नेताओ का कहना है कि सभी कार्यकर्ता नेतृत्व के फैसले के साथ है एक होकर प्रत्याशी को जितायेंगे
-उस्मान अली ने बताया कि चोपन नगर पंचायत मे विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता है