सोनभद्र
राबर्ट्सगंज सदर सस्पेंस हुआ खत्म बीजेपी ने पूर्व विधायक रुबी प्रसाद पर खेला दाव
सोनभद्र (अरविंद गुप्ता)
सोनभद्र की सबसे हाट सीट नगर पंचायत चेयरमैन अध्यक्ष पद का सस्पेंस हुआ खत्म बीजेपी ने पूर्व विधायक रूबी प्रसाद पर खेला दाव राबर्ट्सगंज की चर्चित नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कई महत्वपूर्ण लोगों की दावेदारी कि पेश कश कि गई थी अंत तक उहापोह की स्थिति बनी रहेगी लेकिन वायरल सूची मे भाजपा की शीर्ष कार्यकारिणी द्वारा राबर्ट्सगंज सदर सीट से पूर्व विधायक रूबी प्रसाद का चयन पर अंतिम मुहर लगते ही अटकलों का दौर खत्म हो गया ज्ञातव्य हो कि बीजेपी के लिए यह सीट बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है भाजपा इस बार अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा बरकरार रखपाती है या नहीं वर्तमान में यह सीट बीजेपी के पास है बीजेपी ने राबर्ट्सगंज नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी का घोषणा किया सारे समीकरण को ध्वस्त करते हुये पूर्व विधायक रूबी प्रसाद ने बाजी मारा है।