Trusted Online Taxi Booking Services in India

Book Now
सोनभद्र

चोपन में नया कनेक्शन देने व बिजली बिल संसोधन कर किस्तों में करने की सीएम से मांग-सावित्री देवी

चोपन/सोनभद्र (गुड्डु मिश्रा) आदर्श नगर पंचायत चोपन के अग्रवाल मार्केट व हाईडील कालोनी की जनता की काफी लम्बे समय से समस्या का समाधान किया जाना जनहित में आवश्यक है पहला समस्या आदर्श नगर पंचायत चोपन के अग्रवाल मार्केट व हाईडील कालोनी वासियों को केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत उन लोगों को सरकार व्दारा बनाये शासनादेश के अनुसार प्रशासन व्दारा कमेटी गठित कर अभिलेखों के अवलोकन के उपरान्त उन लोगों की पात्रता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया परन्तु एक बड़ी समस्या यह हैं जिसे कह सकते हैं चिराग तले अन्धेरा बहुत से कालोनी वासियों व्दारा उक्त मकान में अपने नाम से विद्युत विभाग व्दारा नियमानुसार नया कनेक्शन लगवाना चाहते हैं पर विद्युत विभाग व्दारा कनेक्शन देने में मना कर दिया जाता हैं कई बार लोगों द्वारा आवेदन भी दिया गया परन्तु कोई उचित निदान न निकला काफी लम्बें समय से इनको बिजली की समस्या से जुझना पड़ रहा हैं। विद्युत विभाग व्दारा उक्त जमीन पर विवाद होने की बात कहते हैं।समस्या 2-कुछ लोगों के यहा लगे विद्युत कनेक्शनधारियों के यहा लगभग कई वर्षो से बिजली बिल या रिडींग नही करवाया जा रहा था जिसके वजह सें कालोनी वासियों को बिजली बिल जमा करने में असुविधा हो रही थी कुछ लोगों का आनलाईन बिल बनता था वो जमा भी कर रहें हैं परन्तु एक साथ बिजली विभाग व्दारा विगत कुछ दिनों से कनेक्शन काटा जा रहा हैं जिससे लोग काफी परेशान हो गये हैं ज्यादातर लोग वहा दैनिक मजदुरी कर अपना जिविकोपार्जन करते हैं एक साथ इतना बिजली बिल जमा करना बहुत मुश्किल होगा इस वजह से कनेक्शनधारियों के लम्बे समय से बने हुवे बिजली बिल में काफी ब्याज व मनमाना बिल फर्जी युनिट बना हैं जिसको एक कैम्प के माध्यम से ब्याज माफ व संसोधन करते हुये बचे बिल का किस्तों में भुगतान करवाया जाये जिससे की किसी भी कनेक्शनधारियों पर कोई भी भार एक साथ ना पड़ें और तब तक कोई भी कनेक्शनधारियों का बिजली ना काटा जायें।महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने इस दोनों जनहित से जुड़ी प्रमुख मांग को पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से समाधान किये जाने का आग्रह किया। सावित्री देवी ने कहा कि केस नंबरः सी/एस सीए-6281/2021 आर्डर तिथि-02/08/2022 केस टाइटलः योगेश लक्ष्मणभाई चोवाटिया बनाम डिप्टी इंजीनियर-गुजरात हाईकोर्ट ने कहा कि किसी को बिजली कनेक्शन से केवल इसलिए इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि जमीन के मालिकाना हक का विवाद लंबित है। जस्टिस एएस सुपेहिया ने खंडपीठ के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि किसी उपभोक्ता को बिजली का कनेक्शन देने के साथ अधिकार और स्वामित्व या अधिभोग के अधिकार का कोई संबंध नहीं है।अपने तर्क को मजबूत करने के लिए याचिकाकर्ताओं ने उच्च न्यायालय के एक आदेश और विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 43 पर भरोसा किया, जो परिसर के किसी भी मालिक या अधिभोगी को बिजली की आपूर्ति को अनिवार्य करता है। याचिकाकर्ताओं को विचाराधीन भूमि का ‘अधिभोगी‘ कहा जा सकता है और प्रतिवादी अधिकारी कनेक्शन से इनकार नहीं कर सकते।इसके बाद, एलपीए संख्या 91/2010 में हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच के आदेश का संदर्भ दिया गया जिसमें यह देखा गया था, हमारा विचार है कि स्वामित्व या अधिभोग के अधिकार का उपभोक्ता को विद्युत कनेक्शन प्रदान करने के साथ कोई संबंध नहीं है।‘उपरोक्त प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए जस्टिस सुपेहिया ने प्रतिवादी-कंपनी को निर्देश दिया कि याचिकाकर्ताओं के नाम वाली सूची के अनुसार संपत्ति के परिसर में जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन की आपूर्ति की जाए। अगर जनता को इस मूल भूत सुविधा का लाभ जल्द न दिया गया व कोई निदान ना निकाला गया तो रहवासियों के तरफ से न्यायालय के शरण में जाने को मजबूर होंगे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सौहार्द एवं भाई चारे का प्रतीक है होली महापर्व आर पी सिंह म्योरपुर हवाई पट्टी परिसर में आग से मचा हड़कंप, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मामले मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह समेत ... अपडेट होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पे रंगदारी के नियत से हमला करने... Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास गोली चलने की जनचर्चा 2 घायल पुलिस मौके पर होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने उड़ाये अबीर गुलाल एसओजी एंव चोपन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सात गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम दुद्धी ने किया बैठक होली और रमजान के मद्देनजर पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने रेणुकुट मे निकाला फ्लैग मार्च कम्पोजिट विद्यालय मे धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव
Download App