सोनभद्र
खनन सर्वेयर ने कोरगी बालू साइट का किया पैमाइश
दुद्धी, सोनभद्र। तहसील मुख्यालय के सटे कनहर नदी के कोरगी बालू खनन साइट का पैमाइश किया। खनन विभाग के टीम को पहुँचते ही खनन कर्ताओं में हड़कंप मच गया। कनहर नदी के बीच धारा से पोकलेन मशीन निकाल कर खननकर्ता फरार हो गए। पूरे दिन खनन साइट पर एक भी वाहन दिखाई नही दिया। नायब तहसीलदार विशाल पासवान ने बताया कि खनन सर्वेयर सोनभद्र योगेश शुक्ला की टीम द्वारा कोरगी बालू खनन क्षेत्र का पैमाइश किया गया। इस अवसर पर लेखपाल व विंढमगंज थाना के पुलिस बल मौजूद रही।