सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विपक्ष की सबसे बुलंद आवाज़ राहुल गांधी जी का मोदी सरकार द्वारा गुजरात के अपने भाजपा विधायक द्वारा षडयंत्र पूर्वक मुकदमा कराकर आनन फानन में स्पीकर द्वारा लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में आज भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र के आक्रोशित कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी के नेतृत्व में नगर पालिका स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्याण के उपरांत बाह पर काली पट्टी बांधकर हाथों में तख्ती लेकर एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन किया जिसमे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मोदी जी के नेतृव में अडॉनी द्वारा बीस हज़ार करोड के घोटाले की जेपीसी जांच की मांग करते हुए नारेबाजी करते रहे ने कहा कि जबतक जेपीसी जांच की मांग पूरी नहीं होती तब तक चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा।सत्याग्रह के दौरान जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने कहा कि राहुल गांधी जी लगातार अडॉनी के घोटालों के प्रति आवाज़ बुलंद कर रहे थे जिससे मोदी सरकार बौखलाकर साजिश के तहत जल्दीबाजी में उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द करा दी जो कि घोर अन्याय है जिसको कत्तई बर्दास्त नहीं किया जाएगा कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार मंहगाई, बेरोजगारी, गलत नोटबन्दी, जीएसटी, अडॉनी के लूट के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते रहेंगे भले तानाशाह सरकार उन्हें जेल में डाल दे पर उनकी आवाज़ कत्तई नही दबेगी बल्कि और बुलंद होगी।युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता धीरज पांडेय व कांग्रेस प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देशवासियों का हज़ारों करोड लूट कर विदेश भागे मेहुल चौकसी, विजय माल्या, नीरव मोदी, ललित मोदी के खिलाफ अगर आवाज़ उठाना अपराध तो जनहित में ऐसा अपराध हर एक नागरिक को करना चाहिए भगोड़ों ने जो पैसा लूट कर विदेश भागे हैं वह आमजनमानस का पैसा है और राहुल गांधी की आवाज़ दबा कर मोदी सरकार उन भगोड़ों को देश वापस लाने के बजाय उन्हें बचाने का काम कर रही है जो कि सरासर गलत है इसके खिलाफ आमजनमानस को भी सड़क पर उतरना होगा नही तो मित्र काल मे मोदी मित्रो की जेब भरती रहेगी और जनता लुटती रहेगी जो कि कांग्रेस कार्यकर्ता कत्तई बर्दास्त नहीं कर सकते वो जनहित में अपनी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे-जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाउपाध्यक्ष अरविंद सिंह व नूरुद्दीन खान ने कहा कि भाजपा अपने ही विधायक से मुकदमा करा कर एक तरफ न्यायपालिका के पीछे छुप रही है तो वही दूसरी तरफ छद्दम राजनीति के लिए ओबीसी का अपमान बता रही है जो कि हास्यप्रद है जबकि भगोड़ा नीरव मोदी और ललित मोदी दोनों ओबीसी नही है इसलिए भाजपा चोरों भगोड़ों का नाम ओबीसी समाज से जोड़ कर खुद ओबीसी समाज को बदनाम कर रही अपमान कर रही है जिसके खिलाफ ओबीसी समाज को भी आवाज़ बुलंद करना चहिये जबकी कांग्रेस पार्टी जातिधर्म की राजनीति नही बल्कि देशहित लोकतंत्र हित सर्व समाज हित के लिए आवाज़ उठाती है और उठाती रहेगीमहिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष संगीता श्रीवास्तव व युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल स्वरूप पाठक ने कहा कि मोदी सरकार नही चाहती कि विपक्ष उनके सरकार में उनके मित्र गौतम अडॉनी, ललित मोदी, नीरव मोदी के खिलाफ आवाज़ उठाये इसलिए वो विपक्ष की आवाज़ दबाने के लिए साजिशन राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करा दी लेकिन हम कांग्रेस6 कार्यकर्ता मोदी सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ आवाज़ बूलन्द करते रहेंगे अडॉनी के बीस हज़ार करोड़ घोटाले का पोल हम खोलते रहेंगेउक्त सत्याग्रह मे- अमित चतुर्वेदी,धीरज पांडेय, शत्रुंजय मिश्रा, संगीता श्रीवास्तव,कन्हैया पांडेय, बृहस्पति भारती, गोपाल स्वरूप पाठक,अमरेश देव पांडेय, स्वामी अरविंद सिंह,वीरेंद्र शुक्ला, नूरुद्दीन खान, शशांक मिश्रा, सद्दाम हुसैन, सत्यदेव पांडेय,मृदुल मिश्रा,अंशु मद्देशिया, रामानंद पांडेय, निगम मिश्रा, शालिग्राम कनौजिया,प्रमोद पांडेय, भानु जायसवाल गप्पू, जितेंद्र देव, प्रिंस पांडेय,अनिल बियार, गुंजन श्रीवास्तव, संजय बियार, सिप्पू सेठ, मोहम्मद अकरम उपस्थित रहे।
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर किया सत्याग्रह आंदोलन
By Arvind Gupta
Published on: