सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी की कार्यकारिणी भंग
इल्डर कमेटी गठित, नागेन्द्र नाथ बने चेयरमैन
दुद्धी,सोनभद्र। सिविल बार की नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया को गति देते हुए, बुधवार को सम्पन्न हुई आमसभा की बैठक में वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की गयी।
इसके पूर्व सचिव मनोज मिश्रा ने सदन में पूरे वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और कार्यकारिणी द्वारा बार व जनहित में नये कोर्ट की स्थापना समेत अन्य विन्दुओं पर किये गये कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। अध्यक्ष ने सदन का आभार जताते हुए कहा कि सम्मानित सदस्यों के सहयोग से वर्तमान कार्यकारिणी ने अपना सफलतम कार्यकाल पूरा किया। अन्य वक्ताओं ने नये कोर्ट की स्थापना एवं रिक्त पड़े कोर्ट में न्यायाधिकारी की नियुक्ति के संदर्भ में बार पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे प्रयास की सराहना की और आगे भी यह प्रयास जारी रखने की अपील की।
अंत में सदन ने एकमत से कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की।इसके बाद वर्ष 2023-24 की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए सर्वसम्मति से इल्डर कमेटी गठित की गई। जिसमें चेयरमैन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिवक्ता नागेन्द्रनाथ श्रीवास्तव को दी गयी।वहीं चुनाव अधिकारी विष्णुकांत तिवारी एवं सहायक चुनाव अधिकारी प्रहलाद पांडेय बनाये गए।जबकि जवाहर लाल अग्रहरि एवं छोटेलाल को सदस्य बनाया गया। नवगठित इल्डर कमेटी के चेयरमैन श्री श्रीवास्तव ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराने का आश्वासन सदन को दिया। इस मौके पर सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।