Trusted Online Taxi Booking Services in India

Book Now
सोनभद्र

मजदूरों के भुगतान में हुई लूट की जांच के लिए शासन को लिखा पत्र

मजदूरों के सवालों के हल हेतु तत्काल आयोजित हो त्रिपक्षीय वार्ता
अनपरा-सोनभद्र
श्रम बंधु दिनकर कपूर ने प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक, प्रबंध निदेशक राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को पत्र लिखकर अनपरा डी में काम करा चुकी आका कंपनी द्वारा मजदूरों के फाईनल भुगतान में की लूट की जांच कराने और इसके दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने तथा मजदूरों का नियमानुसार फाईनल भुगतान और मजदूरों के बेइंतहा शोषण पर रोक लगाने की मांग की है। प्रेषित पत्र के माध्यम से शासन के संज्ञान में लाया गया कि अनपरा डी में सीएचपी में आपरेशन और मेंटेनेंस का काम करा चुकी आका कंपनी द्वारा नियमानुसार फाईनल भुगतान करने से इंकार किया जा रहा है। कंपनी द्वारा मजदूरों की वास्तविक हाजिरी घटा कर मजदूरी मद में ही बोनस आदि देयों का भुगतान फर्जी तरीक़े से दिखा करोड़ों रुपये की लूट को अंजाम दिया गया। मजदूरों से संवाद करते हुए श्रम बंधु दिनकर कपूर ने कहा कि नियमानुसार फाईनल भुगतान, न्यूनतम मजदूरी, बोनस आदि विधिक देयों को सुनिश्चित कराने का दायित्व सरकार का है। मजदूरों के बेइंतहा शोषण को रोकने और विधिक प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को बार बार पत्रक भेजने के बावजूद यहां मजदूरों का बेइंतहा शोषण जारी है। हालात ऐसे हैं कि सुरक्षा नियमों को भी ताक पर रख कर काम कराया जा रहा है। बोनस आदि की लूट तो आम बात है मजदूरों को मुख्यतः महिला मजदूरों को 200 रू मजदूरी दी जा रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि मजदूरों के शोषण पर रोक लगाने के लिए अनपरा प्रबंधन, संविदाकार और मजदूरों के मध्य श्रम विभाग द्वारा वार्ता आयोजित कराई जाये और मजदूरों को विधिक प्रावधानों के तहत न्यूनतम मजदूरी, बोनस, फाईनल देयों आदि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। ठेका मजदूर यूनियन मंत्री तेजधारी गुप्ता ने बताया कि इन सभी सवालों को 26 फरवरी को पिपरी में आयोजित यूनियन के सम्मेलन में उठाया जायेगा। संवाद के दौरान ठेका मजदूर यूनियन के जिला मंत्री तेजधारी गुप्ता, शेख इम्तियाज, इंजीनियर कृष्णा यादव, मसिद्दुल्लाह अंसारी, रामेश्वर गुप्ता, गोविंद प्रजापति, पवन गुप्ता, रणवीर राव, दद्दउ यादव, जवाहिर गुप्ता, जितेंद्र कुमार, मानिक सोनी, नीरज सिंह, सुशील कुमार, कैलाश तिवारी, अजय यादव,नंदलाल गुप्ता समेत बड़े पैमाने पर मजदूरों की मौजूदगी रही।

भवदीय
तेजधारी गुप्ता
जिला मंत्री
ठेका मजदूर यूनियन सोनभद्र

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
म्योरपुर हवाई पट्टी परिसर में आग से मचा हड़कंप, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मामले मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह समेत ... अपडेट होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पे रंगदारी के नियत से हमला करने... Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास गोली चलने की जनचर्चा 2 घायल पुलिस मौके पर होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने उड़ाये अबीर गुलाल एसओजी एंव चोपन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सात गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम दुद्धी ने किया बैठक होली और रमजान के मद्देनजर पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने रेणुकुट मे निकाला फ्लैग मार्च कम्पोजिट विद्यालय मे धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव चागा ,कुदरी के आदिवासियों ने मनाई होली
Download App