विंढमगंज,सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के हरपुरा गांव निवासी विंध्याचल प्रसाद भाजपा सेक्टर संयोजक के पुत्रवधू के आकस्मिक निधन से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।विंध्याचल प्रसाद उर्फ वीसी राही की पुत्रवधू कलावती की आकस्मिक निधन से पूरा परिवार शोक की लहर में डूब गया।मौत की खबर मिलते ही ग्राम प्रधान मनोज कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान नारदमुनि यादव सहित अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने घर पहुच कर ढांढस बंधाया।
भाजपा सेक्टर संयोजक विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि सोमवार को अचानक पुत्रवधू कलावती की निधन हो जाने से पूरा परिवार शोकाकुल हो गया।उन्होंने बताया कि उसी दिन शाम कनहर नदी तट पर बहू की दाह संस्कार कर दी गई।
भाजपा सेक्टर संयोजक के पुत्र वधू के आकस्मिक निधन से शोक
Published on: