सोनभद्र

भव्य जनजातीय उत्सव के दूसरे दिन उमड़ी हजारों की भीड़

बीजपुर(विनोद गुप्त)

एनटीपीसी रिहंद में जनजातीय उत्सव का आयोजन 06 फरवरी से 08 फरवरी तक किया जा रहा है। तीन दिवसीय जनजातीय उत्सव के दूसरे दिन हजारों की तादात में रिहंद व उसके समीपवर्ती ग्रामीणों ने विभिन्न कार्यक्रमों का जमकर लुत्फ उठाया। सोमवार की सायं शुरू जनजातीय उत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि निदेशक तकनीकी प्रचालन एनसीएल डॉ. अनिन्दया सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि अध्यक्षा उत्तरा महिला क्लब डॉ. नीलम सक्सेना ने दीप प्रज्जवलन कर परंपरागत तरीके से किया।
सशक्त जनजाति सशक्त भारत की मूल मान्यता को ध्यान में रखते हुए जनजातीय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिससे स्वदेशी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को बल प्रदान किया जा सके। यह “जनजातीय उत्सव” एनटीपीसी रिहंद, लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान, उत्तर प्रदेश और सेवा समर्पण संस्थान चपकी के सहयोग से किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि निदेशक तकनीकी प्रचालन एनसीएल डॉ. अनिन्दया सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि अध्यक्षा उत्तरा महिला क्लब डॉ. नीलम सक्सेना को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने जनजातीय गाँव का भ्रमण किया जिसमे जनजातीय समुदाय द्वारा ग्रामीण परिवेश में जीवंत प्रस्तुति का आयोजन भी किया गया। तत्पश्चात एनटीपीसी गीत भी गाया गया।
तीन दिवसीय जनजातीय उत्सव का उद्देश्य स्वदेशी संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा देने लिए किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में शैला नृत्य, झीझी नृत्य, पैका नृत्य, कक्सार नृत्य, आल्हा गायन, संथाली नृत्य, बीहू नृत्य, चकरी नृत्य एवं गुडम बाजा नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया जिसका दर्शकों ने जमकर आनंद लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से परियोजना प्रमुख रिहंद ए के चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक ओ एंड एम पंकज मेदिरत्ता, महाप्रबंधक ईंधन प्रबंधन के गोपालाकृष्णा, महाप्रबंधक एडीएम राजीव कुमार सिन्हा,अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन जाकिर खान, सीएमओ रिहंद डॉ. मोनिषा कुलश्रेष्ठा, अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल श्रीमति कृष्णा चट्टोपाध्याय एवं वर्तिका महिला मण्डल की अन्य पदाधिकारी महिलाएं एवं सदस्याएँ,तथा वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन कार्यपालक नैगम संचार सुश्री ग्रीष्मा कुमारी ने किया।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ डीआईजी रेंज मिर्जापुर ने सोनभद्र मे तैनात दर्जनो इंस्पेक्टर को मिर्जापुर भदोही जिला ट्रांसफर किया कुएं में गिरने से 6 वर्षीय मासूंम बच्चे की मौत बाल संसद चुनाव में सानिया बनी प्रधानमंत्री शौर्य जागरण यात्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने किया फूल बरसा कर स्वागत अग्रहरि समाज की बैठक में महाराज अग्रसेन की जयंती मनाने पर हुई चर्चा रेलवे लाइन पर मिला दिव्यांग युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल
Download App