सोनभद्र

मछली लदा पिकअप पलटने से चालक की मौत

पिपरी/सोनभद्र (जी के मदान) पिपरी रिहंद जलाशय के समीप डोंगिया नाला रिहंद जलाशय में केज कल्चर मे मत्स्य पालन का कार्य किया जा रहा है, जहां से मछलियां जनपद सहित अन्य जिलों में सप्लाई की जाती है। वही आज सुबह चंदौली के एक व्यापारी की पिकअप गाड़ी में मछली लोड करके जैसे ही आगे बढ़ा तो अत्यधिक चढ़ाई होने के कारण पिकअप गाड़ी अपना संतुलन खो बैठी और रास्ते में ही पलट गई घटना से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। चालक बादल पुत्र राम बचन यादव उम्र 29 वर्ष 29 वर्ष चंदौली का रहने वाला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App