नोडल अधिकारी ने किया अनपरा कैंप का निरीक्षण
अनपरा/सोनभद्र नोडल अधिकारी ने किया अनपरा का निरीक्षण। शासन द्वारा चलाए जा रहे विद्युत केवाईसी समाधान कैंप के निरीक्षण हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी अशोक सक्सेना ने रविवार को अनपरा में लगे कैम्प का निरीक्षण किया शाशन द्वारा चलाए जा रहे केंपो के प्रभावी क्रियान्वयन के निरीक्षण हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी ने भ्रमण कर अभियान के प्रभावी अनुश्रवण के लिए अनपरा का दौरा किया मौके पर उपस्थित रहे अवर अभियंता अविनाश श्रीवास्तव एवम कर्मचारियों ने अभिलेखों कैंप की जानकारी दी उपस्थित लोगो से भी नोडल अधिकारी ने समस्यायों एवम समाधान के विषय में चर्चा की अनपरा कैम्प पर चल रहे कार्य की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी साशन द्वारा जारी योजनाओं को इसी प्रकार लगन से क्रियान्वित किया जाय तो आम लोगो को योजनाओं का समुचित लाभ मिलेगा। इस अवसर पर राजकुमार,संतोष तिवारी,रमेश पनिका,मुन्नीलाल सहित सभी संबंधित कर्मचारी भी मौजूद रहे।