सोनभद्र
सर्द रात में ठिठुरते लोगों को हिण्डाल्को अधिकारियों ने सौंपे कम्बल
रेणुकूट(सोनभद्र)
जी.के.मदान
24 जनवरी। सोमवार को देर रात हिण्डाल्को अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफ़ीसर डॉ. भास्कर दत्ता, ई.आर. हेड परनीत सिंह एवं पी.आर. तथा एडमिन हेड यशवंत कुमार ने रेणुकूट बस स्टैण्ड एवं आस-पास के राहगीरों, बस के इन्तज़ार में ठंड से कांपते लोंगों को कम्बल ओढ़ाकर उनके चेहरों पर मुस्कान ला दी। देर रात हिण्डाल्को के उक्त अधिकारी अपने घरों से कम्बल लेकर निकले और निर्धन व जरूरतमंद लोगों तथा ठंड से कांप रहे बस के इंतजार में बैठे लगभग 100 राहगीरों को कम्बल वितरित किया। हिण्डाल्को सी.एस.आर. के सौजन्य से हिण्डाल्को के उक्त अधिकारियों ने कम्बल पाकर ठंड में ठिठुर रहे लोगों ने उक्त अधिकारियों को दिल से दुआएं भी दीं।