---Advertisement---

अधीक्षण अभियंता ने कनहर परियोजना के राकफिल निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। दुद्धी क्षेत्र की अतिमहत्वाकांक्षी कनहर सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य एक बार फिर से जोर पकड़ने लगा है। जनपद के सुदूरवर्ती पहाड़ी अंचल में बसे गरीब आदिवासी किसानों के सपने साकार होते नजर आ रहे हैं। आये दिन अधिकारियों के दौरे निर्माण कार्य प्रगति का प्रमाण देने लगे हैं।

बुधवार को कार्य प्रगति का जायजा लेने अचानक अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार कनहर परियोजना स्थल अमवार पहुंच राकफिल के निर्माण कार्यो का स्थलीय मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता विनोद कुमार के साथ अन्य मातहत अभियन्ताओं को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने दिन-रात कार्य कराने के लिए सभी मानकों एवं लाईट व्यवस्था का भी अवलोकन कर संबंधित लोगों को मौसम की चुनौती से निपटने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिससे अत्यधिक ठण्ड में किसी कर्मी या श्रमिक को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही सीसीएल मद में आये 16 करोड़ रूपये में से चार करोड़ की राशि विस्थापन पर खर्च करने का निर्देश दिया।

दो करोड़ की राशि को बकाये जीएसटी की भरपाई करने की बात कही। अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि जून 2023 के पूर्व बाई राकफिल को समुद्र तल से 255 फिट की उंचाई के लेविल तक ले जाने के लिए इन दिनों दो शिफ्ट में कार्य कराया जा रहा है। दिन व रात में चल रहे कार्यों के लिए अलग अलग टीम बनाई गई है| अत्यधिक ठंड पड़ने की वजह से कभी कभार रात का काम बंद करना पड़ रहा है| मौसम की चुनौती का सामना करते हुए वे डे-वाई-डे बनाये गए लक्ष्य के आसपास चल रहे है| कार्य की प्रगति यदि इसी रफ्तार से चलती रही,तो निश्चित तौर पर वे जून माह के प्रथम सप्ताह तक निर्धारित लक्ष्य को तय मानक के साथ हासिल कर लेंगे। इस मौके पर सहायक अभियंता संजय गुप्ता, रवि श्रीवास्तव, सुनील यादव, नरसिंहराम, अवर अभियंता नन्दलाल यादव, दिग्विजय सिंह गौतम, श्रवण यादव, परवीन कुमार, सूर्यकांत आदि लोग उपस्थित रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल दुद्धी के बिडर गांव में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक मिलन फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक
Download App