सोनभद्र

रोटरी क्लब रेणुकूट ने पतंग महोत्सव का आयोजन किया

रेणुकूट(सोनभद्र)
जी.के.मदान
रोटरी क्लब रेनुकूट के द्वारा हिंडालको रामलीला मैदान मे पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया ।जिसमे रेणुकूट के 164 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगीता को 4 कैटेगरि रखा गया था ।पहला सबसे छोटी पतंग,सबसे बड़ी पतंग,सबसे सुन्दर सजावट वाली पतंग तथा सबसे उंचाई पर जाने वाली पतंग। कार्यक्रम के संयोजक पुर्व अध्यक्ष रोटरीयन सुजीत सान्याल ने मंच सयोजन का कार्य बहुत ही सफलता पुर्वक किया। क्लब के अध्यक्ष रोटरीयन आदित्य पाण्डेय ने बताया की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य

रेणुकूट के प्रतिभागियों की कलात्मकता को बढ़ावा देने के साथ साथ पतंग के माध्यम समरसता तथा रोड सुरक्षा के प्रति सभी को जागरुक करना। कार्यक्रम के समापन मे सभी विजेताओं को परितोषिक वितरित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे सचिव रोटरीयन मनीष सिंह,रोटरीयन सुनील परवाल , रोटरीयन हेमंत लोढ़ा, रोटेरियन डॉ प्रेमलता और रोटेरियन प्रतिभा सिंह, रोटेरियन संजीव, रोटेरियन पूनम वार्ष्णेय जी का रहा। कार्यक्रम के अन्त मे सभी को संक्रांति पर्व की बधाई देते हूए रेवडि,गजक का वितरण किया तथा सचिव मनीष सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App