रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र
दुद्धी/सोनभद्र (मदन मोहन तिवारी) उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक के शाखा प्रतिनिधि के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रमाशंकर सिंह गोंड को निर्वाचन अधिकारी द्वारा जीत का प्रमाणपत्र मिल गया। रमाशंकर सिंह गोंड ने दुद्धी ब्लॉक सभागार में मंगलवार को भाजपा के वरिष्ट नेता श्रवण सिंह गोंड, मण्डल अध्यक्ष दीपक शाह, मनोज सिंह बबलू, राजन चौधरी के साथ प्रमाण पत्र लेने पहुंचे। निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार चौबे एवं नागेंद्र राम ने बताया कि 20 जनवरी को नामांकन पर्चा की खरीदारी व नामांकन आवेदन करने की आखिरी तारीख दोपहर तीन बजे तक था। जिसमें रमाशंकर पुत्र रज्जू निवासी रजखड़ ने भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है। आवेदन फार्म भी सही पाया गया है। जिन्हें निर्विरोध निर्वाचन चुन लिया गया है, उन्हें जीत का सर्टिफिकेट दिया गया है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रमाशंकर सिंह गोंड को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं में जीत की मिठाई बांटी गई।



