शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
शक्तिनगर/सोनभद्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक द्वारा नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष शक्तिनगर जनपद सोनभद्र श्री कमल नयन दूबे के नेतृत्व में थाना शक्तिनगर थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे के मार्गदर्शन मे एसआई रंजीत कुमार मय हमराही हे का माधवानन्द सिंह, का शैलेश कुमार मय सरकारी वाहन के देखभाल क्षेत्र, पेंडिंग विवेचना, वांछित आरोपी की तलाश एवं अपराध रोकथाम हेतु क्षेत्र भ्रमण पर मामूर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर अंशु पुत्र सुदामा निवासी ग्राम खैराही राबर्ट्सगंज को बस स्टैंड शक्तिनगर के पास से पकड़ा गया।तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से ब्लू लाइम देशी शराब मसाला, प्रत्येक पाउच 200 मिली, तीव्रता 36% वी/वी, कुल 108 पाउच (कुल मात्रा 21.60 लीटर) अवैध देशी शराब बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर थाना शक्तिनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 19/2026, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कारवाई किया गया है।बरामदगी का विवरण
ब्लू लाइम देशी शराब मसाला,
प्रत्येक पाउच 200 मिली, तीव्रता 36% वी/वी,
कुल 108 पाउच, कुल मात्रा 21.60 लीटर देशी शराब।



