सोनभद्र

शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

शक्तिनगर/सोनभद्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक द्वारा नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष शक्तिनगर जनपद सोनभद्र श्री कमल नयन दूबे के नेतृत्व में थाना शक्तिनगर थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे के मार्गदर्शन मे एसआई रंजीत कुमार मय हमराही हे का माधवानन्द सिंह, का शैलेश कुमार मय सरकारी वाहन के देखभाल क्षेत्र, पेंडिंग विवेचना, वांछित आरोपी की तलाश एवं अपराध रोकथाम हेतु क्षेत्र भ्रमण पर मामूर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर अंशु पुत्र सुदामा निवासी ग्राम खैराही राबर्ट्सगंज को बस स्टैंड शक्तिनगर के पास से पकड़ा गया।तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से ब्लू लाइम देशी शराब मसाला, प्रत्येक पाउच 200 मिली, तीव्रता 36% वी/वी, कुल 108 पाउच (कुल मात्रा 21.60 लीटर) अवैध देशी शराब बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर थाना शक्तिनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 19/2026, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कारवाई किया गया है।बरामदगी का विवरण
ब्लू लाइम देशी शराब मसाला,
प्रत्येक पाउच 200 मिली, तीव्रता 36% वी/वी,
कुल 108 पाउच, कुल मात्रा 21.60 लीटर देशी शराब।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार) डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक
Download App