सोनभद्र
गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
देश के अमर शहीदों को नमन।
गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पे सविता राकेश सिंह बीजेपी मण्डल महामंत्री महिला मोर्चा रेणुकूट व वित्तीय सलाहकार lic, tata aia के तरफ से रेणुकूट सहित समस्त जनपद वासी को ढेर सारी शुभकामनायें। जय हिन्द जय भारत।



