सिंगरौली के टीम ने राबर्ट्सगंज की टीम को 75 रनों से पराजित किया

दुद्धी/सोनभद्र (मदन मोहन तिवारी) राबर्ट्सगंज और सिंगरौली के बीच मैच खेला गया। सिंगरौली के कप्तान दैनिशधर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंगरौली के टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट होकर 227 रन बनाएं। जिसमें विपिन ने तीन चक्का 6 चौक की मदद से 54 रन बनाएं शिवम ने तीन चक्का 8 चौक की मदद से 56 रन बनाएं। शिवम ने 3 छक्का 8 चौका की मदद से 54 रन बनाए। संजू ने एक छक्का 9 चौक की मदद से 47 रन बनाएं। बृज किशोर ने एक छक्का दो चौक की मदद से 18 रन बनाएं। गेंदबाजी करते हुए राबर्ट्सगंज के खिलाड़ी मनीष यादव ने चार ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। शुभम ने चार ओवर में 45 रन देखकर दो विकेट हासिल किया। मनीष दुबे ने चार ओवर में 47 रन देकर दो विकेट हासिल किया। रमेश ने चार ओवर में 46 रन देकर एक विकेट हासिल किया। दूसरी पाली में बल्लेबाजी करते हुए राबर्ट्सगंज के टीम ने 17.5 ओवर में सभी विकेट होकर 152 रन ही बना पाये। जिसमें योगेश ने तीन चक्का 6 चौक की मदद से 44 रन बनाएं। मनीष ने एक छक्का और 6 चौक की मदद से 33 रन बनाएं। शुभम ने एक चौका की मदद से 12 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए सिंगरौली टीम के खिलाड़ी संजू ने तीन ओवर में 9 रन देकर चार विकेट हासिल किया। अभिनव ने चार ओवर में 28 रन देखकर तीन विकेट हासिल किया। इस तरह सिंगरौली के टीम ने राबर्ट्सगंज की टीम को 75 रनों से पराजित किया। सिंगरौली की टीम के संजू जायसवाल को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। मैच के निर्णायक गौस मोहम्मद खान व इकबाल कुरैशी रहे। कमेंट्री इरफान खिलाड़ी व स्कोरर अयान ने किया। 16 जनवरी को दुद्धी बी और अयोध्या के बीच खेला जाएगा।



