विराट हिंदू सम्मेलन सोनभद्र रेणुकूट में एकता का आह्वान
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) रेणुकूट नगर पंचायत क्षेत्र के गांधी मैदान के परागण मे आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में इतिहास राष्ट्र बोध और सामाजिक एकता को लेकर ओजस्वी रखें मुख अतिथि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अंबरीश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत दूधी से पूर्व साहू समाज के अध्यक्ष के स्कूल स्थित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन से आई दो छात्राओं ने संक्षिप्त सुंदर राम कथा के प्रस्तुतीकरण से हुई मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अमरीश ने कहा कि देश के इतिहास को जिस तरह पढ़ाया गया उसमें बार-बार पराजय का भाव दिखाया गया जबकि हमारे वीर राजाओं और योद्धाओं के शौर्य त्याग और बलिदान के अपेक्षित स्थान नहीं मिला उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज,महाराणा प्रताप,बंदा बैरागी जैसे महान योद्धाओं की संघर्ष और विजय गाथाएं नई पीढ़ी तक पहुंचना आवश्यक है। आत्म गौरव और आत्मविश्वास का निर्माण हो सके। अंब्रिश जी ने कहा की हिंदू समाज के योगदान के मूल्यों को जानना जरूरी है उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि देश को विश्व के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचना है तो समाज के एकजुट होकर सर्वोच्च मूल्यों को अपनाना होगा उन्होंने यह भी कहा की प्रत्येक जाति और समाज में योद्धा पैदा हुए हैं उन्होंने देश की रक्षा और सम्मान के लिए संघर्ष किया है उन्होंने कहा कि भारत में रहकर बाबर और राम को एक ही तराजू पर तौलने की मानसिकता स्वीकार नहीं हो सकती। मंच पर मंचा सीन मनीषानंद सनी महाराज, विभाग संचालक पुनीत लाल जी, गोपाल सिंह, राम मंदिर की पुजारी द्वारिका प्रसाद,जिला प्रचारक योगेश सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखें इस विराट सम्मेलन में शिक्षिका शालिनी गुप्ता जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता पिपरी चेयरमैन दिग्विजय सिंह,रेणुकूट चेयरमैन ममता सिंह ,आशुतोष पांडे, अजीत गुप्ता,छवि शाह, राजेंद्र गुप्ता, सुनील दुबे, अंजना सिंह,राकेश पांडे, राकेश सिंह, सविता सिंह,संध्या पांडे,सुशील अग्रवाल, सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।



