भभुआ की टीम ने भदोही के टीम को 9 विकेट से पराजित किया
दुद्धी/सोनभद्र (मदन मोहन तिवारी) टीसीडी ग्राउंड पर भदोही और भभुआ के बीच खेला गया। टॉस भदोही के कप्तान सेराज ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भदोही की टीम ने निर्धारित 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 216 रन बनाएं। अभिषेक ने 5 छक्का 10 चौक की मदद से 74 रन बनाएं। कार्तिकेय के ने दो छक्का दो चौका की मदद से 23 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए भभुआ के टीम के खिलाड़ी अभिमन्यु ने 3.5 ओवर में 44 रन देखकर तीन विकेट हासिल किया। गेंदबाजी करते हुए अभिमन्यु ने चार ओवर में 25 रन देखकर दो विकेट हासिल किया। दानिश ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भभुआ की टीम ने 13 ओवर में एक विकेट होकर 219 रन बनाएं। जिसमें समरजीत ने 10 छक्का 7 चौक की मदद से 98 रन बनाया। अनुभव ने पांच छक्का चार चौके की मदद से 56 रन बनाएं। धनंजय ने पांच छक्का पांच चौका की मदद से 52 रन बनाएं। गेंदबाजी करते हुए भदोही के कार्तिकेय ने तीन ओवर में 35 रन देखकर एक विकेट हासिल किया। इस तरफ भभुआ की टीम ने भदोही के टीम को 9 विकेट से पराजित किया। भभुआ की टीम के समरजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि सुनील जायसवाल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। आज के मैच के निर्णायक गौस मोहम्मद खां व इकबाल अंसारी रहे। कमेंटेटर की भूमिका ओंकार व इरफान ने निभाई। स्कोरर की भूमिका आयान व अयाज ने किया। बुधवार को मऊ और कैफ अकैडमी सिवान के बीच खेला जाएगा।



