सोनभद्र
स्टेट की भूमि पर किये गए अतिक्रमण को खाली कराने पहुँची प्रशासन
दुद्धी/सोनभद्र (मदन मोहन तिवारी) दुद्धी कस्बा में स्टेट की भूमि पर तहसील के सामने व जिला सहकारी बैंक के समीप हुए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश उपजिलाधिकारी ने दिया। एसडीएम निखिल यादव ने मौके पर पहुँच कर अतिक्रमण किये गए भूमि का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि तीन दिवस के भीतर अतिक्रमण को मुक्त कर दें, अन्यथा सम्बंधित दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर सीओ राजेश कुमार राय, तहसीलदार अंजनी कुमार गुप्ता, ईओ अमित कुमार लेखपाल विनय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



