शतचंडी महायज्ञ का आयोजन शुरू मंडप पंडाल तैयार

वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत वैनी में हर साल की भांति इस वर्ष चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार के दिन यज्ञ समिति के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह के उपस्थिति में एवम पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल के अध्यक्षता में पूजा पाठ कराकर मंड़प पंडाल बनाया जा रहा है सत चंडी महायज्ञ का शुभारंभ 20 जनवरी दिन मंगलवार सुबह खलियारी हनुमान राम सरोवर से वैनी शब्द चंडी महायज्ञ में कलश यात्रा के साथ 21 जनवरी से 29 जनवरी तक शत चंडी महायज्ञ होगा जिसमें सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक मंड़प फेरी होगा जिसमें कथा वाचिका पूज्य कनक पांडे जी के द्वारा श्री राम कथा प्रस्तुति दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा मथुरा वृंदावन से आए हुए कलाकारों की झांकियां रासलीला भी रात्रि 7:00 बजे से दिखाई जाएगी।
30 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक 101 कन्याओं का विवाह व विशाल भंडारे के साथ आयोजन को समापन किया जाएगा इस मौके पर यज्ञनारायण रामानुज श्री वैष्णोदास एवं आचार्य दविन्द्र दुबे,सुनील सिंह,धीरेंद्र पटेल,निर्भय शर्मा,अनिरुद्ध जायसवाल,जुगल ऐसा पटेल, दिलीप पटेल मौजूद रहे।




