चोपन की टीम ने बलिया की टीम को 22 रन से पराजित किया

दुद्धी/सोनभद्र (मदन मोहन तिवारी) टीसीडी ग्राउंड पर बलिया और चोपन के बीच मैच खेला गया। बलिया के कप्तान लोकेश ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चोपन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट होकर 200 रन बनाएं। जिसमें नफीस ने दो छक्का और 9 चौकों की मदद से 64 रन बनाएं। आकाश ने सात छक्का और दो चौक की मदद से 60 रन बनाएं। महंत ने दो चक्का व चार चौके की मदद से 35 रन बनाएं। राजशेखर एक छक्का दो चौके की मदद से 15 रन बनाएं। गेंदबाजी करते हुए बलिया की टीम के खिलाड़ी हिमांशु ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। लोकेश ने तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट हासिल किया। सुशील ने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया। दीपक ने चार ओवर में 49 रन देकर एक विकेट हासिल किया। दूसरी पाली में बल्लेबाजी करते हुए बलिया के टीम ने 18.4 ओवर में सभी विकेट होकर 178 रन बनाएं। जिसमें अभय ने 6 छक्का और 8 चौक की मदद से 78 रन बनाएं। उज्ज्वल ने तीन छक्का और चार चौके की मदद से 46 रन बनाएं। आदित्य ने एक छक्का और दो चौकों की मदद से 17 रन बनाएं। गेंदबाजी करते हुए चोपन के खिलाड़ी कृष्णकांत ने 3.4 ओवर में 13 रन देखकर 3 विकेट हासिल किया। विनीत ने तीन ओवर में 27 रन देखकर तीन विकेट हासिल किया। आदित्य ने चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस तरह चोपन की टीम ने बलिया की टीम को 22 रन से पराजित किया। चोपन की टीम के कृष्णकांत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि सुनील यादव द्वारा पुरस्कृत किया गया। मैच के निर्णायक गौस मोहम्मद खाँ व इकबाल कुरैशी रहे। कमेंटेटर की भूमिका इरफान खिलाड़ी एवं ओंकार व स्कोरर की भूमिका निशांत व अयान ने किया। रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर और चोपन के बीच खेला जाएगा।



