दीनदयाल की टीम ने प्रकाश पाली की टीम को 6 विकेट से पराजित किया
दुद्धी/सोनभद्र (मदन मोहन तिवारी) टाउन क्लब मैदान पर शुक्रवार को पंडित दीनदयाल नगर और प्रकाश पाली रावर्टसगंज के बीच मैच खेला गया। टॉस पंडित दीनदयाल नगर के कप्तान योगेश राणा ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रकाश पाली रावर्टसगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह छक्का और चार चौकों की मदद से 66 रन बनाएं। सूर्य प्रताप ने दो चक्का चार चौके की मदद से 29 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की टीम के खिलाड़ी सत्यम ने चार ओवर में 29 रन चार विकेट हाशिल किया। अरमान ने चार ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। दूसरी पाली में बल्लेबाजी करते हुए पंडित दीनदयाल की टीम ने 14.4 ओवर में चार विकेट होकर 161 रन बनाए। जिसमें शुभम ने पांच छक्का और तीन चौके की मदद से 43 रन बनाएं निखिल ने तीन चक्का और तीन चौके की मदद से 32 रन बनाए। अरमान ने दो चक्का और दो चौकी की मदद से 24 रन बनाएं। दीनदयाल की टीम ने प्रकाश पाली की टीम को 6 विकेट से पराजित किया। खिलाड़ी अरमान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि चौकी इंचार्ज हरिकेश राम आजाद द्वारा किया गया। निर्णायक गौस मोहम्मद खान व इकबाल कुरैशी रहे। शनिवार को बलिया और चोपन के बीच मैच खेला जाएगा।



