सोनभद्र

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में उग्र प्रदर्शन, पुतला दहन

अनपरा/सोनभद्र बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू युवक दीपू दास की निर्मम हत्या के विरोध में महावीर चौक अनपरा बाजार में जोरदार प्रदर्शन किया गया। आक्रोशित नेताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश का झंडा व यूनुस खान का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश मुर्दाबाद एवं यूनुस खान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू खतरे में हैं, ऐसे में वहां के हिंदू परिवारों को भारत बुलाने की व्यवस्था की जाए तथा जिहादी मानसिकता वाली बांग्लादेश सरकार को कड़ी चेतावनी दी जाए, ताकि भविष्य में किसी भी हिंदू परिवार को ऐसी घटनाओं का सामना न करना पड़े।
पुतला दहन कार्यक्रम में जिला कार्यसमिति सदस्य संजय तिवारी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, जिला कार्यसमिति सदस्य प्रभाशंकर मिश्रा, जिला कार्यसमिति सदस्य प्रमोद शुक्ला बाबा, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सरजू बैसवार, वरिष्ठ नेता रामनरेश वैशवार, मंडल उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता, पूर्व जिला सह संयोजक युवा मोर्चा आकाश पाण्डेय, पूर्व मंडल मंत्री कुंदन सिंह, इo जितेंद्र यादव, संजय गुप्ता, संजय राय, संतोष गुप्ता, आफरिन नूरूल, सूर्यांश जायसवाल, यश जायसवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार) डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया
Download App