सोनभद्र में रफ्तार का कहर ट्रैक्टर ट्राली मे घुसी बाइक तीन की मौत

सोनभद्र (विकास द्विवेदी) सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोतवाली क्षेत्र के राबर्ट्सगंज पन्नूगंज मार्ग पर लसड़ा गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली से बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। इस घटना से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतकों के शव को जब्त किया और पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जनपद के राजगढ़ निवासी चार युवक एक बाईक पर सवार होकर सोनभद्र घूमने के लिए आए थे। घूमने के बाद बाईक सवार नई बाजार से राबर्ट्सगंज की तरफ आ रहे थे, वह जैसे धोबही गांव के समीप पहुँचे तभी एक ट्रैक्टर ट्राली से बुरी तरह टकरा गए। बाइक की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद सभी बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस मृतकों की पहचान कर चुकी है। मृतकों में दो सगे भाई रवि शर्मा व मनीष शर्मा पुत्रगण रमेश शर्मा व शुभम शर्मा पुत्र गुलशन शर्मा निवासी सरकारी अस्पताल के सामने राजगढ़ जनपद मिर्जापुर के रूप में हुई है। घटना में अविनाश शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा निवासी सरकारी अस्पताल के सामने राजगढ़ जनपद मिर्जापुर गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल कालेज में उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी हादसे की वजह
पुलिस की शुरुआती जाच मे तेज रफ्तार और संभावित लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण बताया गया है। अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या बाइक सवार नशे मे थे। हादसे की सूचना मिलते ही सदर कोतवाल माधव सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। मेडिकल कालेज में डाक्टर के रिपोर्ट के आधार पर शवों को कब्जे में लेकर जरूरी औपचारिकताएं पूरी की गई और पीएम के लिए भेजा गया है।




