अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रमुख ने किए कंबल वितरण

सोनभद्र (विकास द्विवेदी) सदर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुरुहुल के प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि सदर ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा अजीत रावत कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बताया की
इस अवसर पर कार्यकताओं के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम पायदान पर खड़े गरीब माता-बहनों को कंबल वितरण किया गया।
इसके उपरांत बूथ संख्या 22 राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज में मंडल अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव की नेतृत्व में ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा अजीत रावत और कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, धीरेंद्र पांडे, संजय, पूर्व मंडल अध्यक्ष तेजवंत पांडे , सत्यदेव संजय भगवान केसरी, सत्यदेव पांडे, मीनू चौबे आदि उपस्थित रहे।
सदर ब्लाक प्रमुख ने बताया की वाजपेयी के जीवन और कार्यों को याद किया गया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने वाजपेयी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की और उनके सपनों को साकार करने का आह्वान किया।



