धूमधाम से मनाई गई महामना पं. मदन मोहन मालवीय जयंती

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) एनटीपीसी आवासीय परिसर के कल्याण केंद्र में गुरुवार को महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में महामना पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्यअतिथि संजय असाठी (मुख्य प्रबंधक ओएंडएम ) नीलू असाठी व विशिष्ट अतिथि प्रणय नायक महाप्रबंधक सह अतिथि संजय खेड़ा अपर महाप्रबंधक व अंकुर खरे अध्यक्ष मालवीय मिशन के साथ दीप प्रज्वलन और पं. मदन मोहन मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और कार्यक्रम की शुरुआत कराया। मालवीय मिशन के महामंत्री योगेश त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन पर प्रकाश डाला।
इसके बाद मालवीय मिशन और आस पास के बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति की , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,नारी शसक्तीकरण,
पर्यावरण पर आधारित लघु नाटक मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में मालवीय जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मालवीय मिशन का रिहन्द नगर में 1994 में शुरुआत हुआ था उसके बाद से शिक्षा के रूप में बहुत ही पुनीत कार्य कर रहा और इसे और आस पास के बच्चों को कोचिंग की सुविधा कराई जा रही हैं जो सराहनीय कदम हैं।
धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार राय ने किया और कार्यक्रम का सफल सचालन श्रीराम यादव ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ मनीषा कुलश्रेष्ठ, प्रदीप कुमार उपाध्यक्ष संजीव खेड़ा,राकेश राय,मोतीलाल सिंह,संजय गुप्ता,प्रमोद द्विवेदी, अनन्त मोहन के साथ साथ समस्त कार्यकर्ता,अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।



