सोनभद्र

शादी का इन्विटेशन APK file व्हाट्सएप्प पर भेजकर 11.40 लाख की साइबर ठगी करने के 2 आरोपी को साइबर क्राइम पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) शादी का इन्विटेशन APK file व्हाट्सएप्प पर भेजकर 11.40 लाख की साइबर ठगी करने के 2 आरोपी को साइबर क्राइम पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी साइबर के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम पुलिस थाना, सोनभद्र द्वारा एक बड़े साइबर फ्रॉड प्रकरण का सफल अनावरण किया गया है ।

अभिषेक कुमार सिंह पुत्र मोहर सिंह, निवासी ग्राम ओदार मुडिलाडीह घोरावल के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शादी के इन्विटेशन कार्ड के नाम पर APK file भेजकर उनका खाता हैक किया गया तथा ₹90,000/- की साइबर ठगी की गई । इस सम्बन्ध में साइबर क्राइम पुलिस थाना, सोनभद्र पर मु0अ0सं0 18/2025, धारा 318(4) बीएनएस व 66-D आईटी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तथा नोडल अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी साइबर के पर्यवेक्षण में की गई विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि फ्राड की गई धनराशि महेन्द्र सिंह के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के वैलेट में ट्रांसफर की गई थी ।

जांच में पाया गया कि सीएससी संचालक के अनुपस्थित रहने पर आरोपी अरुण कुमार एवं सतीश कुमार द्वारा यूजर आईडी व पासवर्ड का दुरुपयोग करते हुए अपने साथी शुभम जायरो (निवासी कलकत्ता) के माध्यम से साइबर फ्राड की धनराशि मंगाई गई ।

जांच में यह भी सामने आया कि उक्त वैलेट में कुल ₹ 11,40,000 की साइबर फ्राड की गई धनराशि मंगाई गई थी, जिसमें से अभियुक्तों की निशानदेही पर ₹ 8,40,000 की धनराशि बरामद की गई है।

आईडी ब्लॉक किए जाने की सूचना के बावजूद धन निकासी होने के कारण जिला समन्वयक (District Coordinator) की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। विवेचना उपरांत अभियोग में धारा 317(2), 317(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।

उक्त प्रकरण में अभियुक्तगण अरुण कुमार एवं सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। सतीश कुमार साइबर हैकर गिरोह से जुड़ा हुआ पाया गया, जिसके माध्यम से सीएससी में साइबर फ्राड का पैसा मंगाया जाता था। अरुण कुमार डाक विभाग में संविदा पर कार्यरत हैं, जबकि सतीश कुमार CSC संचालक है, जो साइबर हैकर गिरोह से संपर्क में रहकर फ्रॉड की धनराशि मंगवाने का कार्य करता था ।

गिरफ्तार करने वाली टीम
निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार चौधरी साइबर क्राइम
एसआई बृजेश दूबे एसओजी
हे0का0 योगेश कुमार, साइबर क्राइम थाना
का0 अखिलेश यादव, साइबर क्राइम थाना
का0 रितेश पटेल, एसओजी
का0 हृदेश यादव, साइबर क्राइम

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार) डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया
Download App