सोनभद्र

पुलिस और गौ तस्कर मे चला ताबड़तोड़ गोली हुआ एनकाउंटर आरोपी घायल तमंचा कारतूस बरामद

सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) पुलिस और गौ तस्कर मे चला ताबड़तोड़ गोली हुआ एनकाउंटर आरोपी घायल तमंचा कारतूस बरामद।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में जनपद में गौ तस्करी, अन्तर्राज्यीय गौ तस्करो फरार पुरस्कार घोषित आरोपी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे घोरावल, करमा व शाहगंज पुलिस को बजरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि पशु तस्कर पिकअप (बिना नम्बर प्लेट के) से कुछ गौवंश को बिहार वध करने हेतु ले जा रहे है। उक्त सूचना पर थाना घोरावल, करमा व शाहगंज पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग टीमे बनाकर तत्काल मौके पर पहुँचकर खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहा के पास घेराबन्दी की गई। जिसमें खुद को घिरता देखकर अपराधियों द्वारा भागने के प्रयास में पिकअप से एक मुख्य आरक्षी को टक्कर मारकर घायल कर दिया गया एवं भागने के दौरान पुलिस बल के उपर फायरिंग शुरु कर दी गई, जिसमें पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कारवाई करते हुए 2 आरोपी चालक सिद्धनाथ खरवार पुत्र सुमेर सिंह निवासी अमहरा अधौरा कैमूर बिहार,वाहन मालिक ओमप्रकाश यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी चैनपुर, भभुआ बिहार के पैर में गोली लगने से घायल गिरफ्तार हो गये व कब्जे से पिकअप वाहन में 9 राशि गौवंश(एक मृतक अवस्था मे), 2 अवैध तमंचा .315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ है। घायल आरोपी एवं घायल मुख्य आरक्षी राजीव कुमार को इलाज हेतु सीएचसी घोरावल पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना घोरावल पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अग्रेतर विधिक कारवाई प्रचलित है।

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हम कैमूर बिहार के रहने वाले है। हम लोगों का एक गिरोह है जो काफी दिनों से गौ तस्करी का काम करते है। हम लोग आज भी इन 09 राशि गौवंशों को मध्य प्रदेश के बॉर्डर(थाना घोरावल क्षेत्र) के पास से लादे थे तथा नौगढ़ होते हुए बिहार ले जाते थे। इसके पूर्व में भी कई बार हम लोग इसी योजना के तहत ले चुके है । वध के लिए बिहार से पश्चिम बंगाल भेजा जाता है ।

पुलिस मुठभेड़ में सम्मिलित टीम

1.प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र।
2.प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, थाना करमा जनपद सोनभद्र।
3.थानाध्यक्ष राम सिंहासन शर्मा थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र।
4.हे0का0 शिवमंगल, का0 संदीप कुमार, हे0का0 राजीव कुमार (घायल) थाना घोरावल जनपद सोनभद्र।
5.हे0का0 संजय गुप्ता, हे0का0 संदीप सिंह, हे0का0 विवेक गिरी थाना करमा जनपद सोनभद्र।
6.उ0नि0 सकिल अहमद, का0 विनय कुमार थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार सोनारी नहर पुलिया के पास दो मैजिक वाहनों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल मां सरस्वती जी की भव्य पूजन के साथ कार्यकारी निदेशक का हुआ सम्मान 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का महाकुंभ बख्रिहवा में कल से गौ तस्करी पर शिव कुमार सिंह का चला डंडा दर्जनो मवेशी पिकअप सहित आरोपी गिरफ्तार बसंत पंचमी पर कन्हैयाडाड़ में शक्ति दाई मन्दिर पर लगा मेला सीडीओ जागृति अवस्थी की पहल पर 1000 मेधावी छात्रों के लिए आयोजित हुआ बाल पुस्तक मेला भभुआ की टीम ने पंडित दीनदयाल की टीम को 5 विकेट से पराजित किया कुएं में मिली विवाहिता की लाश,तीन दिन से थी लापता
Download App