सोनभद्र

म्योरपुर कस्बा में 2026 में प्रस्तावित श्रीराम कथा को लेकर बैठक आयोजित, समिति का गठन

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
कस्बा म्योरपुर में वर्ष 2026 में प्रस्तावित श्रीराम कथा आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार की सायं ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से श्रीराम कथा आयोजन समिति का गठन किया गया।
समिति में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सोनाबच्चा अग्रहरी को सौंपी गई। वहीं उपाध्यक्ष के रूप में लालता प्रसाद जायसवाल, गणेश जायसवाल एवं जितेंद्र गुप्ता को मनोनीत किया गया। महामंत्री पद पर आशीष कुमार, मोनू जायसवाल एवं मनदीप गुप्ता को दायित्व सौंपा गया। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सुजीत कुमार तथा सह कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,मंत्री दिनेश गुप्ता, राम शंकर गुप्ता अमित सिंह को दायित्व दिया गया।

आयोजन को सफल बनाने हेतु मान्यता प्राप्त राज्यमंत्री जीत सिंह खरवार, ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोंड एवं मोहर लाल खरवार को समिति का मुख्य संयोजक नियुक्त किया गया। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य, सलाहकार मंडल तथा सहयोगी सदस्यों का भी चयन किया गया, जिनमें क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि श्रीराम कथा जैसे धार्मिक आयोजन से क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना का विकास होगा तथा सामाजिक एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी।
बैठक के अंत में समिति के पदाधिकारियों ने सभी ग्रामीणों से आयोजन को सफल बनाने में तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की। श्रीराम कथा की तिथि एवं विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र की जाएगी।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया कंधे पर दिव्यांग पत्नी को देख पसीजा डीएम का दिल, मौके पर ही मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल कोन पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी का खुलासा कर 7 गोवंश सहित आरोपी को किया गिरफ्तार 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार सोनारी नहर पुलिया के पास दो मैजिक वाहनों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल मां सरस्वती जी की भव्य पूजन के साथ कार्यकारी निदेशक का हुआ सम्मान 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का महाकुंभ बख्रिहवा में कल से
Download App