सोनभद्र

संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध का घर में शव मिलने से सनसनी, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि)
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत किरबिल के विशधरवा टोले में बुधवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब 65 वर्षीय वृद्ध राम किशुन पनिका पुत्र स्वर्गीय रामधनी पनिका का शव उनके घर के कमरे में चारपाई पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला।
बताया जा रहा है कि मृतक घर में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त बताई जा रही है, जो घटना के समय पड़ोसी गांव देवरी में मांगकर भोजन करने गई हुई थी। इसी दौरान यह घटना घटित हुई।
पूर्व ग्राम प्रधान बच्चा लाल प्रजापति ने बताया कि शाम लगभग 6 बजे मृतक के बड़े भाई शिवनाथ पनिका, जो पास में ही रहते हैं, जब कमरे में पहुंचे तो उन्होंने राम किशुन को चारपाई पर निश्चल अवस्था में पड़ा देखा। यह दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान के माध्यम से पुलिस को दी गई।
मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि राम किशुन के हाथ में पेंट लगा हुआ था, जिससे उन्हें घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। इसी आधार पर उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
इस संबंध में थाना में तैनात उप निरीक्षक कृष्णानंद यादव ने बताया कि मृतक के बड़े भाई द्वारा व्यक्त की गई आशंका को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया कंधे पर दिव्यांग पत्नी को देख पसीजा डीएम का दिल, मौके पर ही मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल कोन पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी का खुलासा कर 7 गोवंश सहित आरोपी को किया गिरफ्तार 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार सोनारी नहर पुलिया के पास दो मैजिक वाहनों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल मां सरस्वती जी की भव्य पूजन के साथ कार्यकारी निदेशक का हुआ सम्मान 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का महाकुंभ बख्रिहवा में कल से
Download App