22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का महाकुंभ बख्रिहवा में कल से

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बख्रिहवा के तत्वावधान में 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का महाकुंभ शनिवार से शुरू हो रहा हैं । फ्रेंड्स क्लब बख्रिहवा के अध्यक्ष अमरेश तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि की टीमें प्रतिभाग करेंगी। पिछले वर्ष की भांति प्रतियोगिता दो भागों में बांटी गई हैं पहले दिन ग्रामीण टीमो का मैच होगा और दूसरे दिन शहरी टीमों का मैच होगा। ग्रामीण विजेता टीम को 5100 रुपये पुरस्कार तथा उपविजेता को 3100 पुरस्कार दिया जाएगा वही शहरी विजेता टीम कहैं 17551 तथा उपविजेता को 13551 हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से बहादुर सिंह गोड़, संदीप शर्मा,आलोक सिंह,खुर्शीद आलम,सोनू रवानी,अभय कुमार,संदीप जायसवाल, कुंज बिहारी, सीताराम,रामसूरत, जय प्रकाश, अशोक प्रजापति, देवकुमार, रामचरन पनिका,रवीन्द्र श्रीवास्तव के साथ कमेटी के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान हैं।



