गौ तस्करी पर शिव कुमार सिंह का चला डंडा दर्जनो मवेशी पिकअप सहित आरोपी गिरफ्तार

विंडमगंज/सोनभद्र (सुमन गुप्ता) विंडमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडिसेमर में आज शुक्रवार को गौ तस्करी के खिलाफ विंडमगंज पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों की सतर्कता से 9 मवेशियों को सुरक्षित मुक्त कराया और गौ तस्करों को हिरासत में कर पशु क्रूरता अधिनियम तथा गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणो को मवेशियो की खेप महुली, जामपानी, मुडिसेमर की ओर से जाने की भनक लगते ही उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मवेशियों को रोका और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन ने नौ गाय बैल सुरक्षित स्थान पर भिजवाने की व्यवस्था की। ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की, बजरंग दल के कार्यकर्ता कार्तिक चंद्रवंशी संदीप गुप्ता मनोज कुशवाहा की टीम ने भी स्पष्ट किया कि वे कानून के दायरे में रहकर गौवंश की सुरक्षा के लिए आगे भी सतर्क रहेंगे।
थानाध्यक्ष शिव कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। मौके पर पकड़े गए पशु तस्कर अनिल केवट पुत्र बैजनाथ केवट निवासी खखडा सोनबरसा थाना अमिलिया जिला सिद्धि मध्य प्रदेश तथा दो वांछित दिलकश अंसारी पुत्र शमीम अंसारी निवासी बैलाजखडा डंडई झारखंड व जारत हुसैन पुत्र अजीम अमीन अंसारी निवासी खुटार सिद्धि सिंगरौली को पकड़ने के लिये दबिश दिया जा रहा है।

