सोनभद्र

गौ तस्करी पर शिव कुमार सिंह का चला डंडा दर्जनो मवेशी पिकअप सहित आरोपी गिरफ्तार

विंडमगंज/सोनभद्र (सुमन गुप्ता) विंडमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडिसेमर में आज शुक्रवार को गौ तस्करी के खिलाफ विंडमगंज पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों की सतर्कता से 9 मवेशियों को सुरक्षित मुक्त कराया और गौ तस्करों को हिरासत में कर पशु क्रूरता अधिनियम तथा गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणो को मवेशियो की खेप महुली, जामपानी, मुडिसेमर की ओर से जाने की भनक लगते ही उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मवेशियों को रोका और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन ने नौ गाय बैल सुरक्षित स्थान पर भिजवाने की व्यवस्था की। ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की, बजरंग दल के कार्यकर्ता कार्तिक चंद्रवंशी संदीप गुप्ता मनोज कुशवाहा की टीम ने भी स्पष्ट किया कि वे कानून के दायरे में रहकर गौवंश की सुरक्षा के लिए आगे भी सतर्क रहेंगे।

थानाध्यक्ष शिव कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। मौके पर पकड़े गए पशु तस्कर अनिल केवट पुत्र बैजनाथ केवट निवासी खखडा सोनबरसा थाना अमिलिया जिला सिद्धि मध्य प्रदेश तथा दो वांछित दिलकश अंसारी पुत्र शमीम अंसारी निवासी बैलाजखडा डंडई झारखंड व जारत हुसैन पुत्र अजीम अमीन अंसारी निवासी खुटार सिद्धि सिंगरौली को पकड़ने के लिये दबिश दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार सोनारी नहर पुलिया के पास दो मैजिक वाहनों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल मां सरस्वती जी की भव्य पूजन के साथ कार्यकारी निदेशक का हुआ सम्मान 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का महाकुंभ बख्रिहवा में कल से गौ तस्करी पर शिव कुमार सिंह का चला डंडा दर्जनो मवेशी पिकअप सहित आरोपी गिरफ्तार बसंत पंचमी पर कन्हैयाडाड़ में शक्ति दाई मन्दिर पर लगा मेला सीडीओ जागृति अवस्थी की पहल पर 1000 मेधावी छात्रों के लिए आयोजित हुआ बाल पुस्तक मेला भभुआ की टीम ने पंडित दीनदयाल की टीम को 5 विकेट से पराजित किया कुएं में मिली विवाहिता की लाश,तीन दिन से थी लापता
Download App