सोनभद्र

सीडीओ जागृति अवस्थी की पहल पर 1000 मेधावी छात्रों के लिए आयोजित हुआ बाल पुस्तक मेला

सोनभद्र( विकास द्विवेदी)

सोनभद्र जनपद में शिक्षा की गुणवत्ता को निपुण भारत मिशन की मंशानुरूप और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में भव्य बाल पुस्तक मेला एवं रीडिंग कैम्पेन का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग एवं अवादा फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद के 1000 मेधावी छात्रों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी एवं विशिष्ट अतिथि मधुलता अवस्थी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर सीडीओ ने अवादा फाउंडेशन, उपक्रम फाउंडेशन एवं देवी फाउंडेशन द्वारा लगाए गए पुस्तक स्टालों का अवलोकन किया तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय पुस्तकालयों के लिए उपलब्ध कराई गई कक्षावार पुस्तकों की सराहना की। मेले में शामिल सभी 1000 छात्रों को उनके शैक्षिक स्तर के अनुसार द्विभाषी पुस्तक सेट वितरित किए गए। छात्रों और शिक्षकों से संवाद करते हुए सीडीओ ने कहा कि पुस्तक पढ़ने की आदत ही ज्ञान, कल्पनाशीलता और भविष्य के विकास का आधार है। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को निर्देशित किया कि इस तरह के नवाचारों को ब्लॉक स्तर पर भी लागू किया जाए।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए पुस्तक वाचन तथा विकसित भारत 2047 विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को सीडीओ एवं बीएसए द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण उच्च प्राथमिक विद्यालय के विज्ञान अध्यापक राजकुमार द्वारा आईआईटी गांधीनगर की विज्ञान किट का प्रदर्शन रहा। वहीं, छात्रों ने जनपद के पारंपरिक लोक नृत्य एवं लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जादूगर के रोचक प्रदर्शन ने बच्चों में विशेष उत्साह भर दिया। सीडीओ ने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यालयों में उपलब्ध पुस्तकालयों का नियमित एवं प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए, जिससे छात्र खेल-खेल में सीखने की प्रक्रिया से जुड़ सकें। कार्यक्रम की मेजबानी बीएसए मुकुल आनंद पाण्डेय द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी हेमंत सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी नमिता शरण, उपायुक्त स्वतः रोजगार सरिता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी, एआरपी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमृता सिंह एवं वीणा रानी श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार सोनारी नहर पुलिया के पास दो मैजिक वाहनों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल मां सरस्वती जी की भव्य पूजन के साथ कार्यकारी निदेशक का हुआ सम्मान 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का महाकुंभ बख्रिहवा में कल से गौ तस्करी पर शिव कुमार सिंह का चला डंडा दर्जनो मवेशी पिकअप सहित आरोपी गिरफ्तार बसंत पंचमी पर कन्हैयाडाड़ में शक्ति दाई मन्दिर पर लगा मेला सीडीओ जागृति अवस्थी की पहल पर 1000 मेधावी छात्रों के लिए आयोजित हुआ बाल पुस्तक मेला भभुआ की टीम ने पंडित दीनदयाल की टीम को 5 विकेट से पराजित किया कुएं में मिली विवाहिता की लाश,तीन दिन से थी लापता
Download App