भभुआ की टीम ने पंडित दीनदयाल की टीम को 5 विकेट से पराजित किया

दुद्धी(मदन मोहन तिवारी) बृहस्पतिवार को भभुआ बिहार और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के बीच मैच खेला गया। टॉस भभुआ के कप्तान विकास पटेल ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंडित दीनदयाल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट होकर 182 रन बनाएं। जिसमें नीरज पटेल ने तीन चक्का व चार चौका की मदद से 43 रन बनाएं। निखिल ने पांच छक्का व दो चौका की मदद से 43 रन बनाएं। ऑफिक ने दो छक्का व चार चौका की मदद से 35 रन बनाएं। सुरेंद्र ने दो छक्का व चार चौका की मदद से 31 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए भभुआ टीम के खिलाड़ी गौरव ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट हासिल किया। सिद्धार्थ ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किया। दानिश खान ने चार ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भभुआ की टीम ने 16.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 186 रन बनाए। जिसमें तौफ़ीक़ ने 7 छक्का दो चौका की मदद से 53 रन बनाए। अनुभव ने दो छक्का छ छक्का की मदद से 46 रन बनाएं। सैफ ने एक छक्का 7 चौका की मदद से 38 रन बनाएं। विकास में दो छक्का तीन चौका की मदद से 28 रन की नाबाद पारी खेली। गेंदबाजी करते हुए पंडित दीनदयाल टीम के खिलाड़ी सत्यम ने चार ओवर में 54 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। अजमत ने चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया। गयासु ने चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस तरह से भभुआ की टीम ने पंडित दीनदयाल की टीम को 5 विकेट से पराजित किया। अनुभव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ मिथिलेश गुप्ता के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मैच का निर्णायक गौस मोहम्मद खां व इकबाल कुरैशी रहे। कमेंटेटर की भूमिका सलीम खान व सुनील जायसवाल स्कोरर आयान ने निभाईं। फाइनल मुकाबला शुक्रवार को दुद्धी और भभुआ के बीच खेला जाएगा।



