सोनभद्र

कुएं में मिली विवाहिता की लाश,तीन दिन से थी लापता

बीजपुर (रामजियावन गुप्ता)।स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुली ग्राम पंचायत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।यहा एक युवा विवाहिता की लाश कुएं से मिली।मृतिका पिछले तीन दिनों से लापता थी जिसका शव गुरुवार सुबह घर के पास स्थित कुएं से बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार उमा देवी (22) पत्नी उपेंद्र भारती बीते 19 जनवरी की रात से रहस्यमय परिस्थितियों में घर से गायब थी।परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लग रहा था। गुरुवार की सुबह जब पड़ोसी घर के पास बने कुएं पर पानी भरने गए, तो अंदर शव देखकर उनके होश उड़ गए। शोर मचते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया।मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया।नायाब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और वैधानिक कार्यवाही करते हुए शव को अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया।बताया जा रहा है कि मृतिका की शादी वर्ष 2023 में हुई थी। उसकी एक साल की मासूम बच्ची है, जिसका रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है।

प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतिका के पिता संतलाल की तहरीर प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।पुलिस फिलहाल मामले के हर पहलू की जांच कर रही है कि महिला ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार सोनारी नहर पुलिया के पास दो मैजिक वाहनों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल मां सरस्वती जी की भव्य पूजन के साथ कार्यकारी निदेशक का हुआ सम्मान 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का महाकुंभ बख्रिहवा में कल से गौ तस्करी पर शिव कुमार सिंह का चला डंडा दर्जनो मवेशी पिकअप सहित आरोपी गिरफ्तार बसंत पंचमी पर कन्हैयाडाड़ में शक्ति दाई मन्दिर पर लगा मेला सीडीओ जागृति अवस्थी की पहल पर 1000 मेधावी छात्रों के लिए आयोजित हुआ बाल पुस्तक मेला भभुआ की टीम ने पंडित दीनदयाल की टीम को 5 विकेट से पराजित किया कुएं में मिली विवाहिता की लाश,तीन दिन से थी लापता
Download App