सोनभद्र

20 लाख के चोरी के जेसीबी के पार्ट्स के साथ 3 आरोपी को अनपरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनपरा/सोनभद्र 20 लाख के चोरी के जेसीबी के पार्ट्स के साथ 3 आरोपी को अनपरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी हर्ष पाण्डेय के कुशल निर्देशन में थाना अनपरा पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 09/2026 धारा 305 (a), 317(2) BNS से सम्बन्धित फरार आरोपी अविनाश कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी सिनेमा रोड़ दुर्गा मन्दिर अनपरा,अभिजीत पाण्डेय पुत्र मनोज पाण्डेय निवासी आदर्श नगर औड़ी अनपरा,मनीष यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी ग्राम बासी शक्तिनगर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। आरोपी के निशानदेही पर चोरी का सामान हाइड्रोलिक आयल 50 ली0 प्लास्टिक के डिब्बे में 04 अदद, इंजन आयल 15 ली0 प्लास्टिक की बाल्टी में 04 अदद, ट्रान्समिशन आयल 15 ली0 प्लास्टिक की बाल्टी में 03 अदद, इंजन आयल एवान्स 15 ली0 प्लास्टिक की बाल्टी में 07 अदद, रियल एक्सल आयल 20 ली0 की प्लास्टिक की बाल्टी में 02 अदद, गियर आयल 20ली0 की बाल्टी में 01 अदद, रियल एक्सल आयल 05ली0 की प्लास्टिक का डिब्बा 01 अदद, JCB एक्सल हब 01 पीस जिस पर KRA86L2L1V3 लिखा है, फ्यूल फिल्टर ABI एक पीस गत्ते में, पम्प गियर 01 पीस, रिकोन इंजेक्टर 04 पीस, इंजेक्टर 02 पीस, हार्नेस 01 पीस पालीथीन में, फेक्सन प्लेट 05 पीस पालीथीन में, ब्रेक काउन्टर प्लेट 06 पीस पालीथीन में, फ्यूल पम्प 01 पीस 02338, एलीमेन्ट फ्यूट सेडीमन 04 पीस, एलीमेन्ट 04 पीस, फिल्टर इंजन आयल 03 पीस, स्टेरिंग यूनिट 01 पीस, ट्रासमिशन फिल्टर 06 पीस, फिल्टर एलीमेन्ट 5m कुल 02 पीस, बिग एण्ड बेयरिंग किट 01 पीस, मेन बेयरिंग किट 01 पीस, फिल्टर 05 पीस, वर्क लैम्प 02 पीस, एलीमेंट सीसी वी फिल्टर 01 पीस, वाल्व सोलो नाइट 02 पीस, केबल एसेम्बली किट 02 पीस पालीथीन में, वाटर सेप्रेटर 01 पीस, हाइड्रोलिक स्टेनर 01 पीस, ग्रीस पम्प 01 पीस, एक्युमलेटर 02 पीस, सेकेण्डरी एलिमेन्ट 01 पीस, बुश 04 पीस पालीथीन में, स्प्रिंग स्टील बुश 02 पीस पालीथीन में, फ्लूट फिल्टर एलीमेन्ट 01 पीस, फिल्टर एलीमेन्ट 01 पीस, रेयर कस्टीनेशन 01 पीस, लिफ्ट पम्प डीजल 01 पीस, फिल्टर बीदर 02 पीस, स्टेनर फ्यूल फिल्टर 01 पीस, 432ZX इंजन डोर 02 पीस, 432ZX & 455ZX फैन 01 पीस, इंजन आफ्टर ट्रीट 01 पीस, बिसिल 456 कुल 01 पीस, गैस्केट एसीसी ड्राइव 01 पीस, बुश 750 कुल 06 पीस, बुश बैकेट 02 पीस, बुश 01 पान, रिपेयर सील किट 01 सीस बरामद किया गया, जिसकी कीमत 20 लाख है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

1 संतोष सिंह रेनुसागर चौकी इंचार्ज
2 हे का पंकज सिंह
3 हे का रामाश्रय यादव
4 हे का संजय राम
5 का अजीत यादव
6 का शशि भूषण

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार सोनारी नहर पुलिया के पास दो मैजिक वाहनों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल मां सरस्वती जी की भव्य पूजन के साथ कार्यकारी निदेशक का हुआ सम्मान 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का महाकुंभ बख्रिहवा में कल से गौ तस्करी पर शिव कुमार सिंह का चला डंडा दर्जनो मवेशी पिकअप सहित आरोपी गिरफ्तार बसंत पंचमी पर कन्हैयाडाड़ में शक्ति दाई मन्दिर पर लगा मेला सीडीओ जागृति अवस्थी की पहल पर 1000 मेधावी छात्रों के लिए आयोजित हुआ बाल पुस्तक मेला भभुआ की टीम ने पंडित दीनदयाल की टीम को 5 विकेट से पराजित किया कुएं में मिली विवाहिता की लाश,तीन दिन से थी लापता
Download App