सोनभद्र
मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया

सोनभद्र (विकास द्विवेदी) बुद्ध विहार बेलहत्थी मे लाइफकेयर हॉस्पिटल ने मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया। इस दौरान अल्पाहार और कम्बल का वितरण किया गया। लाइफ केयर हॉस्पिटल के चिकिस्त्सक डा. प्रमोद प्रजापति ने शाक्य सिद्धार्थ गौतम बुद्ध विहार बेलहत्थी पर रविवार को स्थानीय जनजाति समुदाय के बीच मे 200 से अधिक लोगों का मुफ्त मेडिकल चेकअप किया गया और मुफ्त में दवा बाँटी गई। इस दौरान करीब 500 लोगों को कम्बल एंव अल्पाहर बाँटी गयी। डा. प्रमोद प्रजापति ने कहा कि तथागत बुद्ध ने सदैव मानवता तथा कर्म की प्रधानता बताया है। उन्होने अष्टांगिक मार्ग मे निवारण का रास्ता बताया है आज समाज को इसी रास्ते पर चलने की जरूरत है। समारोह मे विकाश शाक्य, मंगल मौर्य, ऋतिशा गोंड, बेलहत्थी प्रधान पति राजकुमार भारती बौद्ध, जगदीश खरवार, जितेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।



