कंधे पर दिव्यांग पत्नी को देख पसीजा डीएम का दिल, मौके पर ही मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल

सोनभद्र (विकास द्विवेदी) कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम उस समय भावुक और प्रेरणादायक बन गया, जब जिलाधिकारी बीएन सिंह की नजर भीड़ में मौजूद एक दंपति पर पड़ी। अपनी दिव्यांग पत्नी को कंधे पर बैठाकर कार्यक्रम में पहुंचे पति की मजबूरी और संघर्ष ने जिलाधिकारी का दिल छू लिया। उन्होंने बिना किसी देरी के मौके पर ही सहायता उपलब्ध कराकर मानवता की मिसाल पेश की।
बता दें कि रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दीनबंधु अपनी पत्नी हीरामणि को कंधों पर बैठाकर वहां पहुंचे। हीरामणि के दोनों पैर नहीं थे, जिससे उन्हें चलने-फिरने में अत्यधिक परेशानी हो रही थी। यह दृश्य देखते ही जिलाधिकारी बीएन सिंह भावुक हो उठे। डीएम ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला के लिए जरूरी संसाधनों की व्यवस्था की जाए। डीएम के आदेश पर मौके पर ही हीरामणि को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही डीएम ने स्वयं आगे बढ़कर उन्हें कंबल एवं अंगवस्त्रम ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इनसेट
खुशी के आंसुओं से छलका दंपति का आभार
सोनभद्र। अचानक मिली इस सहायता से दीनबंधु और उनकी पत्नी की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। दीनबंधु ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि कलेक्ट्रेट परिसर में उन्हें इस तरह का सहारा मिलेगा। दंपति ने शासन-प्रशासन की संवेदनशीलता की सराहना करते हुए अधिकारियों का बार-बार धन्यवाद किया।
इनसेट
प्रशासन का संकल्प
सोनभद्र। इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा हर पात्र और असहाय व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने की है। जरूरतमंद की पीड़ा दूर करना ही प्रशासन की असली सफलता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में कोई भी पात्र दिव्यांग सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे।



