सोनभद्र

कोन पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी का खुलासा कर 7 गोवंश सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

सोनभद्र कोन पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी का खुलासा कर 7 गोवंश सहित आरोपी को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कारवाई अवैध गोवंश तस्करी में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी ओबराअमित कुमार के पर्यवेक्षण मे चौकी प्रभारी बागेसोती विरेन्द्र वर्मा मय पुलिस बल द्वारा बजरिये मुखबिर की सूचना पर कोन देवाटन, लौंगाबाँध तिराहा से अवैध गोवंश तस्करी में संलिप्त आरोपी अनवर अली पुत्र अजीमुद्दीन निवासी कुडवा कोन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 गोवंश बरामद किया गया है। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोन पर मुकदमा अपराध संख्या 15/2026, धारा 3/5 / 5बी / 8 गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम
1 एसआई विरेन्द्र वर्मा, चौकी प्रभारी बागेसोती थाना कोन जनपद सोनभद्र।
2 एसएसआई राकेश राय थाना कोन जनपद सोनभद्र।
3 एसआई लालजी यादव थाना कोन जनपद सोनभद्र।
4 हे का विनय यादव थाना कोन जनपद सोनभद्र।
5 हे का रामप्रवेश कुशवाहा थाना कोन जनपद सोनभद्र।
6 का मन्टू सिंह थाना कोन जनपद सोनभद्र।
7 का अशोक कुमार थाना कोन जनपद सोनभद्र।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया कंधे पर दिव्यांग पत्नी को देख पसीजा डीएम का दिल, मौके पर ही मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल कोन पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी का खुलासा कर 7 गोवंश सहित आरोपी को किया गिरफ्तार 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार सोनारी नहर पुलिया के पास दो मैजिक वाहनों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल मां सरस्वती जी की भव्य पूजन के साथ कार्यकारी निदेशक का हुआ सम्मान 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का महाकुंभ बख्रिहवा में कल से
Download App