सोनभद्र

22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बख्रिहवा के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराज्यीय बालीबाल का उदघाटन शनिवार को मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंजानी रामअवध,विशिष्ट अतिथि वन क्षेत्राधिकारी जरहा सुधीर कुमार सिंह,ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़,ग्राम प्रधान लीलाडेवा मुन्ना लाल,संघर्ष फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष अमरेश तिवारी, उपाध्यक्ष बहादुर सिंह व रामनरेश प्रजापति अपने सह अतिथियों साथ विधि विधान से पूजन अर्चन कर और फीता काटकर शुरुआत कराया।

संघर्ष फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को बैच लगाकर अलंकृत व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उदघाटन नाक आउट लीग मैच बख्रिहवा बी और लीलासी के बीच खेला गया जिसमें बख्रिहवा बी ने लगातार सेटों 21-17,21-18 से लीलासी को हराया,दूसरे मैच में लीलाडेवा ने आदिवासी कटौली को 15-6,15-6से हराया। तीसरे मैच में कुदरी ए ने वभनी को 15-12,16-15 से हरा कर विजय हासिल किया। संघर्ष फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष अमरेश तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली सहित कई राज्यो की ग्रामीण और शहरी लगभग 40 टीमें प्रतिभाग करेंगी।

प्रतियोगिता के सभी लीग मुकाबले नॉकआउट के आधार पर खेले जा रहे है। प्रथम दिन ग्रामीण टीम खेलेंगी दूसरे दिन शहरी टीम खेलेगी। निर्णायक की भूमिका में कैलाश यादव,खुर्शीद आलम,मुकेश पांडेय स्कोरर-विनोद कुमार और देवकुमार,कमेंटेटर रामचरन पनिका और भागवत ने निभाई।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में संघर्ष फ्रेंड्स क्लब के श्याम मोहन,संदीप शर्मा,रविन्द्र श्रीवास्तव,राहुल तिवारी,सोनू रवानी,अभय कुमार,संदीप जायसवाल, कुंज बिहारी, सीताराम,रामसूरत, जय प्रकाश, अशोक प्रजापति, देवकुमार की अहम भूमी रही। इस मौके पर रामनारायण सिंह,डॉ राम प्रसाद गोड़, श्याम नारायण सिंह,कृष्ण मुरारी जायसवाल,अभय सिंह, बृजेश सिंह, अधिवक्ता आलोक सिंह,पूर्व प्रधान सिंदूर श्यामलाल के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार सोनारी नहर पुलिया के पास दो मैजिक वाहनों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल मां सरस्वती जी की भव्य पूजन के साथ कार्यकारी निदेशक का हुआ सम्मान 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का महाकुंभ बख्रिहवा में कल से गौ तस्करी पर शिव कुमार सिंह का चला डंडा दर्जनो मवेशी पिकअप सहित आरोपी गिरफ्तार बसंत पंचमी पर कन्हैयाडाड़ में शक्ति दाई मन्दिर पर लगा मेला सीडीओ जागृति अवस्थी की पहल पर 1000 मेधावी छात्रों के लिए आयोजित हुआ बाल पुस्तक मेला भभुआ की टीम ने पंडित दीनदयाल की टीम को 5 विकेट से पराजित किया कुएं में मिली विवाहिता की लाश,तीन दिन से थी लापता
Download App