शक्तिनगर स्वर्ण व्यवसायी से जेवर लूट के फरार चल रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र शक्तिनगर स्वर्ण व्यवसायी से जेवर लूट के फरार चल रहे 2 आरोपी गिरफ्तार। शक्तिनगर पुलिस ने मुठभेड़ में बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास से स्वर्ण व्यवसायी से जेवरात की लूट की घटना में संलिप्त आरोपी साजन साथ मुठभेड़ मे शक्तिनगर थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे ने गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास 1 पिस्टल .32 बोर, 2 खोखा कारतूस .32 बोर एवं लूटे गए जेवरात बरामद हुआ था।
इस लूट मे शामिल 3 आरोपी रोशन कुमार पुत्र विजय राम निवासी बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास शक्तिनगर, सोनू पुत्र सदन राम निवासी बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास शक्तिनगर, रोहित पुत्र राजेश राम निवासी बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास शक्तिनगर फरार चल रहे थे।
शक्तिनगर स्वर्ण व्यवसायी लूट के 2 फरार आरोपी को गढ़वा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गढ़वा जिले मे शक्तिनगर के अपराधियों ने 29 नवंबर को एक स्वर्ण व्यवसाई को गोलीमार कर लूटने का प्रयास किया था। अपराधी गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र मे एक स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर लूटने का प्रयास किया था। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ नगर उंटारी के नेतृत्व मे एक एसआईटी का गठन किया गया था जिसमे सात थानो की पुलिस शामिल थी। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गढ़वा पुलिस ने शक्तिनगर से टेक्निकल सेल के आधार पर मुख्य अपराधी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया उससे पूछताछ के दौरान उसके निशानदेही पर पुलिस ने राजकुमार निवासी दुद्धी, रोशन कुमार, सोनू निवासी बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास शक्तिनगर को गिरफ्तार किया है। रोशन कुमार,सोनू शक्तिनगर स्वर्ण व्यवसायी से लूट मे फरार चल रहे थे।
पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टा,कारतूस, लूट का सामान को बरामद किया है। पुलिस को सीसीटीवी के माध्यम से एक संदिग्ध व्यक्ति को यूपी के शक्तिनगर से हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो उसमे इस मामले मे अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए इस घटना मे शामिल दो अन्य लोगो के बारे मे जानकरी दी उसके निशानदेही पर अन्य दो लोगो को भी दो हथियार एवं लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।




