सोनभद्र

शक्तिनगर स्वर्ण व्यवसायी से जेवर लूट के फरार चल रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र शक्तिनगर स्वर्ण व्यवसायी से जेवर लूट के फरार चल रहे 2 आरोपी गिरफ्तार। शक्तिनगर पुलिस ने मुठभेड़ में बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास से स्वर्ण व्यवसायी से जेवरात की लूट की घटना में संलिप्त आरोपी साजन साथ मुठभेड़ मे शक्तिनगर थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे ने गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास 1 पिस्टल .32 बोर, 2 खोखा कारतूस .32 बोर एवं लूटे गए जेवरात बरामद हुआ था।

इस लूट मे शामिल 3 आरोपी रोशन कुमार पुत्र विजय राम निवासी बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास शक्तिनगर, सोनू पुत्र सदन राम निवासी बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास शक्तिनगर, रोहित पुत्र राजेश राम निवासी बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास शक्तिनगर फरार चल रहे थे।

शक्तिनगर स्वर्ण व्यवसायी लूट के 2 फरार आरोपी को गढ़वा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गढ़वा जिले मे शक्तिनगर के अपराधियों ने 29 नवंबर को एक स्वर्ण व्यवसाई को गोलीमार कर लूटने का प्रयास किया था। अपराधी गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र मे एक स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर लूटने का प्रयास किया था। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ नगर उंटारी के नेतृत्व मे एक एसआईटी का गठन किया गया था जिसमे सात थानो की पुलिस शामिल थी। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गढ़वा पुलिस ने शक्तिनगर से टेक्निकल सेल के आधार पर मुख्य अपराधी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया उससे पूछताछ के दौरान उसके निशानदेही पर पुलिस ने राजकुमार निवासी दुद्धी, रोशन कुमार, सोनू निवासी बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास शक्तिनगर को गिरफ्तार किया है। रोशन कुमार,सोनू शक्तिनगर स्वर्ण व्यवसायी से लूट मे फरार चल रहे थे।

पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टा,कारतूस, लूट का सामान को बरामद किया है। पुलिस को सीसीटीवी के माध्यम से एक संदिग्ध व्यक्ति को यूपी के शक्तिनगर से हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो उसमे इस मामले मे अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए इस घटना मे शामिल दो अन्य लोगो के बारे मे जानकरी दी उसके निशानदेही पर अन्य दो लोगो को भी दो हथियार एवं लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App